एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 13 सीजन की शुरुआत हो गई है। इस बार का सीजन काफी मजेदार होने की उम्मीज लगाई जा रही है, जिस तरह से घरवालों ने पहले ही दिन से गेम को खेलना शुरु कर दिया था। इस बार सलमान खान से साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को टास्क देती हुई नजर आ रही हैं, जो इस सीजन में घर में एक मालकिन का रोल अदा करने जा रही हैं। अगर आप कल शो को नहीं देख पाए हैं तो पढें... आखिर कल दिनभर घर में क्या क्या हुआ।

तीसरे दिन जब घर का पहला टास्क दिया गया। तो सबसे आखिर में गई रश्मि देसाई और आरती सिंह। आपको बता दे, आरती सिंह बॉलिवुड के फेमस स्टार गोविंदा की भांजी है और टीवी ऐक्ट्रेस है। आरती ने साल 2007 में सीरियल मायका से ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों यह ऐक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही हैं।

शेहनाज गिल और शेफाली बग्गा गई रश्मि देसाई और आरती सिंह को आपरेशन थियेटर में मिले टास्क के लिए लेकर गई। अब डॉक्टरों को इनके कान का इलाज करना था। जिसमें शहनाज गिल और एंकर शेफाली बग्गा एक्ट्रेस आरती के कान के पास आकर चिल्लाती नजर आई। सबसे ज्यादा मजेदार बात ये थी कि, शहनाज गिल ने आरती को कहा कि तुम हर वक्त शीशा क्यो देखती हो, तुम्हे क्या लगता है कि तुम ज्यादा खूबसूरत हो, तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड है । इस टास्क में शहनाज और शेफाली को बातों के जरिए मरीजों के कान का इलाज करना है।

टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 13' में आए दिन नया घमासान देखने को मिलता है। जहां शो की शुरुआत में पारस छाबड़ा और आसिम रियाज में बहस हो गई थी, तो वहीं दूसरे दिन शेफाली बग्गा पारस पर भड़क गईं। एंकर शेफाली बग्गा एक्ट्रेस आरती के कान के पास आकर चिल्लाती नजर आई। शेफाली आरती और सिद्धार्थ की दोस्ती को लेकर भी कई बातें कहती हैं, जिसे सुनकर सब लोग हैरान हो जाते है। शेफाली अपना गुस्सा आरती पर उतारते हुए पूछ डाला क्यो टूट गई थी तुम्हारी शादी और क्या हुआ तुम दोनों की लव स्टोरी का क्या हुआ ये सब होने के बाद। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की शेफाली ने आरती के पुराने जख्मों पर नमक झिडका।

आपको बता दें  शहनाज और शेफाली की बातों से आरती की आंखों में आंसू भी आ जाते है। आरती के बाद नंबर आता है टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का। शेफाली और शेहनाज गिल रश्मि के पास पहुंचते है तो उन से पूछ डालते है उनकी उम्र। कितनी उम्र हो गई होगी तुम्हारी। आपको बता दे, इस एपीसोड में कुछ अलग ही मसाला देखने को मिला, कही कसी के राज खुलते नजर आएं तो कही किसी की दोस्ती खत्म होती नजर आई।

यह भी पढ़ेंः

ऐश्वर्या, हॉलीवुड में एंजेलिना जोली के साथ कर रही हैं वापसी, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर क्या आप इस तस्वीर में देखकर पहचान सकते हैं कौन हैं ये सुपरस्टार?