टीवी (TV) का पॉपुलर और सुपरहिट शो 'नागिन 4' (Naagin 4) लगातार चर्चा में बना हुआ है कभी शो की कास्ट को लेकर तो कभी कभी इसकी कहानी की वजह से। 'नागिन 4' के पिछले 3 सीजन दर्शकों को बेहद पंसद आए वहीं ये सीजन भी काफी कमाल दिखा रहा है। ऐसे में बिग बॉस खत्म होने के बाद शो की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई पहले ही नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री ले चुकी हैं। इस सुपरनैचुरल शो में रश्मि देसाई शलाखा का किरदार निभा रही हैं। इस शो में रश्मि को देखकर उनके फैंस काफी खुश है और दर्शकों को उनका किरदार खूब पसंद भी आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मि देसाई से पहले शलाखा के किरदार के लिए नागिन 4 के मेकर्स की पहली पसंद रश्मि नहीं बल्कि बिग बॉस 13 की एक दूसरी कंटेस्टेंट थीं।



सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नागिन 4 के मेकर्स शलाखा के रोल के लिए रश्मि देसाई से पहले माहिरा शर्मा को कास्ट करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने माहिरा को अप्रोच भी किया था लेकिन माहिरा ने इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। खबरों की माने तो इस वक्त माहिरा शर्मा किसी भी डेली सोप का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। इसीलिए उन्होंने नागिन 4 को साइन नहीं किया। आपको बता दें कि इससे पहले माहिरा शर्मा नागिन 3 का हिस्सा रह चुकी हैं और मेकर्स नागिन 4 में उन्हें कमबैक करने का मौका भी दे रहे थे। लेकिन माहिरा ने इसे करने से मना कर दिया। इसके बाद शलाखा का किरदार रश्मि देसाई के पास जा पहुंचा।



वहीं खबरों से ये भी पता चला है कि माहिरा डेली सोप करने की बजाय फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम करना ज्यादा पसंद कर रही हैं। जिसके चलते वो टीवी सीरियल्स में काम करने से परहेज कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को बिग बॉस के बाद किसी दमदार किरदार की जरूरत थी इसीलिए जब उन्हें इस शो का ऑफर आया तो रश्मि ने तुरंत हां कर दी।




यह भी पढ़ेंः


बॉलीवुड में हुआ करोड़ों का नुकसान, नहीं होगी Ranveer Singh की फिल्म ‘83’ रिलीज़