Akhilesh Yadav: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के अयोध्या पहुंचने के बाद भी रामलला के दर्शन न करने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अखिलेश पहले भी अयोध्या आ चुके है, लेकिन उन्हें श्रीराम के दर्शन के लिए समय नहीं मिला, जबकि वह सियासत जरूर करते हैं.
भाजपा राज्य मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, चौधरी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर में पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने आरोप लगाया, “सपा के लोग सनातन धर्म और साधु-संतों के बारे में टिप्पणी करते रहते हैं. उनका स्वभाव और चरित्र सनातन का विरोध करने का रहा है.”
सपा सरकार में अराजकता का बोलबाला- भूपेंद्र सिंह चौधरी चौधरी ने कहा, “सपा की सरकार में अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी और भ्रष्टाचार का बोलबाला था. उस समय पूरी सरकार अराजक तत्वों के संरक्षण में खड़ी रहती थी.” उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम किया है. संस्कृति, आस्था और विरासत के आधार पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.”
प्रदेश में इन दिन सियासत गरमाई हुई है. इसको लेकर सपा प्रमुख ने आज लोकसभा में भी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सरकार भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े छुपा रही है. सपा प्रमुख ने कहा महाकुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा है. सालों से इसका आयोजन होता आया है. सरकार टीवी पर लगातार प्रचार किया कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने की व्यवस्था की गई है. अगर ये बात गलत निकली तो मैं इस्तीफा देना चाहता हूं.
5 फरवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव5 फरवरी को यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. ऐसे में भाजपा और सपा पार्टी दोनों अपने चुनाव प्रचार में एक-दूसरे पर आरोप लगाने से चूक नहीं रही है. मिल्कीपुर सीट दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद जरूरी है. योगी सरकार के मंत्री लगातार आगामी चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में नया घोटाला कर सकती है बीजेपी, अखिलेश यादव ने वोटिंग से पहले लगाए आरोप