Milkipur Bypoll Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इस चुनाव में भी कोई न कोई गड़बड़ी कर सकती है उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को सावधान रहने को कहा और भाजपा पर जोरदार हमला किया. 

मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया है और अब बुधवार को वोटिंग होनी है. इससे पहले ही सपा अध्यक्ष ने भाजपा ने बड़ा आरोप जड़ दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी कोई नया घोटाला करेगी. हर स्टेज पर बीजेपी चुनाव को मैनेज करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के निर्देश दिए गए हैं कि समाजवादी पार्टी के वोटर्स जहां भी है वहां पर पर्ची न पहुंचाई जाए. 

अखिलेश यादव ने लगाए आरोपअखिलेश यादव ने दावा किया है कि सपा के मतदाताओं को वोटिंग करने से रोकने की कोशिश की जा रहा है. इससे पहले सपा अध्यक्ष ने डीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी गांव में हमारे सौ से ज्यादा मतदाता मिल गए जिन्हें पर्ची नहीं मिली तो वो खुद उनके साथ डीएम ऑफिस पहुंच जाएंगे. 

बता दें कि सोमवार को मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और बीजेपी पर अयोध्या की ज़मीन लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में फाइव स्टार होटल खोलने का वादा किया था लेकिन, एक भी फाइव स्टार होटल नहीं बना. सीएम योगी के टेढ़ी पूंछ वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि कुछ चीजें डेढ़ी की टेढ़ी रहती हैं. इस बार जनता इतने वोट देगी कि वो सीधे हो जाएंगे.  

यूपी में और भी रूट्स पर शुरू होगी नमो भारत ट्रेन, इन जिलों को मिलेगा फायदा