हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन से पहले देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. हरिद्वार में भी पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल होगा. हरिद्वार के हर की पौड़ी में हजारों दीप जलाए जाएंगे और इसे खूबसूरती से सजाया भी जाएगा. अयोध्या के साथ-साथ हरिद्वार हर की पौड़ी का नजारा भी अलग ही होगा. गंगा के तट हजारों दीयों की रोशनी में जगमगाते हुए नजर आएंगे.


भूमि पूजन के अवसर पर हरिद्वार श्री गंगा सभा की तरफ से हर की पौड़ी और आसपास के तमाम घाटों पर हजारों दीप जलाए जाएंगे. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि पांच अगस्त को ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसमें अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस खास अवसर पर श्री गंगा सभा हर की पौड़ी पर हजारों की संख्या दीप जलाएगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुशी के अवसर पर लोग अपने घरों में भगवान श्री राम के नाम का एक दीया जरूर प्रज्वलित करें.



गौरतलब है कि, राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं तो वहीं, देश के अन्य धार्मिक स्थानों पर भी भगवान श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी देखने को मिल रही है. पांच अगस्त को एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा तो वहीं हरिद्वार हर की पौड़ी भगवान श्री राम के दीपों से जगमगाएगी.


यह भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने डॉ कफील खान की रिहाई के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- न्याय दिलवाने का करें प्रयास


अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना की दस्तक, पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी संक्रमित