UP Lok Sabha Chunav 2024:  यूपी के सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट पर चुनाव रोचक मोड़ पर आ गया है. 25 मई को प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. डुमरियागंज सीट पर भाजपा को दो बार लगातार जीत दिला चुके सांसद जगदंबिका पाल तीसरी बार हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से है. भीष्म शंकर तिवारी संतकबीरनगर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. इस बार वे सपा के टिकट पर डुमरियागंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में क्‍या जानकारी साझा की है.


सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी भीष्‍म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी इस सीट पर पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके पहले वे संत‍कबीरनगर से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद रह चुके हैं. शपथ पत्र में उन्‍होंने अपनी उम्र 59 वर्ष पुत्र हरिशंकर और पता मकान संख्‍या 246, ग्राम टाड़ा बड़हलगंज तहसील गोला जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश दिया है. शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्‍योरा दिया है. उनकी कुल चल संपत्ति 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार 933 है. अचल संपत्ति 9 करोड़ 30 लाख 9 हजार रुपए कीमत की है. तो वहीं उनकी पत्‍नी रीता त्रिपाठी की कुल चल संपत्ति 14 करोड़ 02 लाख 5 हजार 306 है. अचल संपत्ति 4 करोड़ 85 लाख 59 हजार कीमत की है. भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी की देनदारी 74 लाख 17 हजार 408 रुपए है. 


करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं भीष्म शंकर तिवारी 
भीष्म शंकर तिवारी के ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. भीष्‍म शंकर तिवारी के पास 9,67,400 रुपए नकदी और उनकी पत्‍नी रीना त्रिपाठी के पास 9,12,800 रुपए हैं. भीष्‍म शंकर तिवारी के पास 200 ग्राम सोना जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है. वहीं उनकी पत्‍नी रीना त्रिपाठी के पास सोना, चांदी, हीरा और अन्य कीमती पत्थर 11000 ग्राम हैं. जिनकी कीमत 5 करोड़ 10 लाख रुपए है. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में कुल आय का विवरण दिया है. इसमें साल 2022-23 में उनकी आय 39,96,628 रुपए, साल 2022-2021 में 47,22,737 रुपए, साल 2021-2020 में 40 लाख 42 हजार 622 रुपए, साल 2020-19 में उन्होंने अपनी आय 39,78,597 दर्शायी है. साल 2020-19 में उनकी आय 42,50,092 दर्ज है. आयकर में उनकी पत्‍नी रीना त्रिपाठी की साल 2022-23 में उनकी आय 41,71,135 रुपए, साल 2022-2021 में 43,13,837 रुपए, साल 2021-2020 में 42,70,451 रुपए, साल 2021-20 में उन्होंने अपनी आय 38,48,676 दर्शायी है. साल 2020-19 में उनकी आय 36,98,864 दर्ज है.


भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर साल 2009 में बसपा के टिकट पर जीत मिली थी. इसके बाद भाजपा के शरद त्रिपाठी से साल 2014 और प्रवीण निषाद से हार का सामना करना पड़ा था. भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र हैं. उनके छोटे भाई विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार से बसपा के विधायक रह चुके हैं. सिद्धार्थनगर से भी भीष्म शंकर तिवारी की राह आसान नहीं है. उनका मुकाबला सियासी दिग्गज जगदंबिका पाल से है. जो वहां से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं. वे भाजपा को जीत की हैट्रिक दिलाने के लिए एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं.  


छठवी बार चुनाव लड़ रहे जगदंबिका पाल 
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल छठीं बार चुनाव लड़ेंगे. पांच बार में एक बार यानी 2004 में कांग्रेस के टिकट पर बसपा के मोहम्मद मुकीम से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल हुई. साल 2014 में पाला बदलकर भाजपा में चले गए. मोदी लहर में इन्‍हें जीत मिली. साल 2019 में फिर इन्‍हें जीत हासिल हुई. इस बार साल 2024 फिर भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी का राजनीति में खासा अनुभव है. वे बसपा से सांसद रहे और कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती रही है. अब वे सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उन्हें भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है. क्योंकि वे ब्राह्मण कुल से आते हैं और ब्राह्मण-मुस्लिम गठजोड़ का उन्हें फायदा मिल सकता है.


19 लाख से अधिक हैं मतदाता
सिद्धार्थनगर जिले की लोकसभा सीट नम्बर 60 डुमरियागंज के नाम से जानी जाती है. इस लोकसभा की कुल मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 52 हजार 37 है. इसमें 10 लाख 39 हजार 7 सौ 26 पुरूष व 9 लाख 12 हजार 1 सौ 65 महिला हैं. एक सौ 46 अन्य मतदाता है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 2 हजार 1 सौ 78 मतदान स्थल और 1 हजार 6 सौ 04 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. डुमरियागंज लोकसभा का चुनाव 6 वें चरण में 25 मई को होना है.  डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा हैं. इसमें 302.शोहरतगढ, 303.,कपिलवस्तु, 304. बांसी, 305.इटवा और 306. डुमरियागंज है. इन पांच विधानसभाओं में कपिलवस्तु, बांसी और शोहरतगढ पर भाजपा काबिज है. जबकि इटवा और डुमरियागंज की सीट पर सपा और शोहरतगढ़ पर अपना दल एस पार्टी के विधायक हैं.


ये भी पढे़ं: Varanasi में पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, दर्जनों सीएम-मंत्रियों के साथ 'शक्ति प्रदर्शन'