उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. हालांकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी को यह जीत छल और कपट के दम पर मिली है. समाचार लिखे जाने तक राज्य की 12 में से 10 जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर परिणाम आ गए थे. नैनीताल सीट के परिणाम का इंतजार था. बता दें ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में करीब 70 फीसदी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं ग्राम पंचायत के चुनाव में करीब 85 फीसदी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. राजधानी देहरादून में बीजेपी को झटका लगा है. वहां कांग्रेस के सुखविंदर कौर ने बीजेपी की मधु चौहान को चार मतों से हरा दिया.
इस संदर्भ में खुशी जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी अधिकृत प्रत्याशियों को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय पर सभी को शुभकामनाएं. 11 में से 10 जिला पंचायत सीटों और बड़ी संख्या में ब्लॉक प्रमुख सीटों पर बीजेपी अधिकृत प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
बरेली के मेयर ने 20 हजार महिलाओं से बंधवाई राखी, बोले- मरते दम तक कायम रहेगा रिश्ता
सीएम धामी ने जताई खुशी
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और बीजेपी संगठन के सतत परिश्रम का ही परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में हमें अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ है. यह समर्थन जनता व जनप्रतिनिधियों के विश्वास, हमारे संकल्प और विकास की निरंतर यात्रा का प्रतीक है.
एक अन्य बयान में सीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों दौलत सिंह बिष्ट (चमोली), रचना बुटोला (पौड़ी), हेमा गैड़ा (अल्मोड़ा), पूनम कठैत (रुद्रप्रयाग) एवं शोभा आर्य (बागेश्वर) की ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. बीजेपी अधिकृत प्रत्याशियों ने 11 में से 10 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. यह उपलब्धि जनता के विश्वास, संगठन की शक्ति एवं सतत जनसेवा के संकल्प का सशक्त प्रमाण है.
बता दें साल 2025 का यह पंचायत चुनाव, वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
इन सबके बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार, अपने पक्ष में परिणाम के लिए जबरदस्ती कर रही है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष करण माहरा ने गुरुवार, 14 अगस्त को एक बयान में कहा कि बीजेपी खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है.