Prayagraj News: कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. यह यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से गुजर रही है और अब तक हजारों किमी का सफर तय कर चुकी है. इस यात्रा को शुरू हुए लगभग तीन माह होने को हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी अगुआई अलग-अलग हिस्सों में प्रान्तीय अध्यक्ष कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अजय रॉय ने यात्रा शुरू की थी जो इनके प्रभाव वाले जिलों से होकर गुजर रही है.


मंगलवार को प्रयागराज से चलकर यात्रा प्रतापगढ़ पहुंची जो हादी हाल से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ ही मन्दिरों में दर्शन करते हुए बेल्हा देवी मंदिर पर खत्म होकर अमेठी के लिए रवाना हो गई. इस दौरान अजय रॉय ने सरकार पर जमकर हमला बोला. खास तौर से जीएसटी, मजदूर और किसानों की समस्याओं को लेकर हमलावर रहे. 


सरकार पर साधा निशाना
अजय रॉय ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि जीएसटी से परेशान व्यापारियों को झुनझुना थमाया गया, जो जीएसटी रोकने की बात निकाय चुनावों तक सीमित है. चुनाव बाद फिर से व्यापारी दुकान बंद कर भागेगा, मुकदमा दर्ज होगा और गिरफ्तारी होगी. अजय रॉय ने व्यापारियों से वादा करते हुए कहा कि व्यापारी कांग्रेस का समर्थन करें. हम जीएसटी का एक  स्लैब लागू करेंगे जिसमें व्यापारियों का शोषण न हो. सरकार ने व्यापारियों को चोर समझा है, किसानों को मजबूर कर दिया है. नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है अंधकारमय कर पूरे तरह से सरकार को जवाब दीजिए. कांग्रेस का साथ दीजिये और राहुल गांधी के हाथो को मजबूत कीजिए.


यह भी पढ़ें:-


Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा,डीसीएम से टकराकर पलटी स्लीपर बस, छह यात्रियों की मौत, 21 घायल