Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों यूपी में हैं. 24 फरवरी को ये यात्रा यूपी के अमरोहा पहुँचेगी. इस बीच यात्रा से पहले है यहां की सियासत गरमाने लगी है. दानिश अली के कांग्रेस में शमिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी के उन्हें लेकर सुर बदल गए हैं. पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने दानिश अली को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद से चलेगी उसके बाद यात्रा अमरोहा जाएगी. यहां टीपी नगर से होते हुए संभल यात्रा जाएगी और अनूपशहर में रात्रि विश्राम होगा. फिर अगले दिन अलीगढ़ और आगरा यात्रा रहेगी. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद लोगों में काफ़ी उत्साह है. लोगों की ताकत बढ़ी है. आप देखेंगे की इस यात्रा में बहुत बड़ा जनसैलाब उमड़ेगा. 



दानिश अली पर कांग्रेस का बयान
इस दौरान जब सचिन चौधरी से अमरोहा से सांसद दानिश अली को लेकर सवाल किया गया तो सचिन चौधरी ने कहा कि अमरोहा से कोई प्रत्याशी तय नहीं हुआ है. दानिश अली हमारी पार्टी में नहीं है और न ही कोई घोषणा है. दानिश अली कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे ऐसा नहीं है वो हमारी पार्टी में नहीं है. ये सभी अफवाहें हैं. उन पर न जाएं. हमारे यहां संगठन काम करता है. संगठन ही रिपोर्ट देता है और इस तरह से कांग्रेस में टिकट नहीं होते. दानिश अली को बसपा ने निकाल दिया था, उन्होंने हमारी पार्टी ज्वाइन नहीं की है. मुझे नहीं लगता कि ये सच है.


दरअसल इन दिनों बसपा से निकाले गए दानिश अली को लेकर ख़बरें हैं कि कांग्रेस उन्हें टिकट दे सकती है. पिछले काफी समय से वो कांग्रेस के काफ़ी नज़दीक दिख रहे हैं. यहीं नहीं संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधू़ड़ी के आपत्तिजनक शब्द कहने के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके घर जाकर मुलाक़ात भी की थी. जिसके बाद से ही उनकी कांग्रेस से नज़दीकियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. 



इधर दानिश अली ने अमरोहा में राहुल गांधी की यात्रा आने पर स्वागत किया हैं उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र अमरोहा में 24 फ़रवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले श्री राहुल गांधी जी का हार्दिक स्वागत है. अमरोहा की जनता हमेशा देश को जोड़ने वाली शक्तियों के साथ खड़ी रही है और आपकी यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. 


BSP के साथी क्यों हर चुनाव से पहले छोड़ देते हैं मायावती का साथ? कांशीराम का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप