सहारनपुर: मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से बुलाए बंद का जनपद सहारनपुर में भी मिलाजुला असर देखने को मिला. हालांकि, सहारनपुर नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है, लेकिन उसके बावजूद सहारनपुर नगर मे काफी दुकाने व ऑफिस खुले हुए हैं, वही सभी सरकारी दफ्तर भी सामान्य दिनों की तरह खुले हुए हैं.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सहारनपुर को 7 जोन और 31 सेक्टर में बांटा गया है और वहीं सुरक्षा को लेकर भी सभी जगह पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यातायात और दिनों की तरह सामान्य चल रहा है.


इसके अलावा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है और दिनों की तरह जनजीवन बिल्कुल सामान्य है. वही अगर जनपद सहारनपुर के गांव क्षेत्र की बात करें तो थाना नागल क्षेत्र के हाईवे रोड पर किसानों ने चक्का जाम किया, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


किसान नेताओं का कहना है कि हमें किसी पार्टी विशेष से कोई लेना देना नहीं है. हम लोग राजनीति से बिल्कुल दूर हैं और बाबा राकेश टिकैत व नरेश टिकैत के बंद में सभी का समर्थन मिल रहा है और लोग बाजार बंद कर कर के हमारे साथ सड़कों पर भाग आ रहे हैं. यह समर्थन सरकार के विरोध में है और हम लोग यहां पर लाठी-डंडों के साथ हैं.


उन्होंने आगे कहा कि जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं होते, हम लोग इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और बाबा राकेश टिकैत व नरेश टिकैत का जैसे-जैसे हमें फरमान मिलता रहेगा, हम सभी उनके साथ सिपाही बनकर चलते रहेंगे.


किसान नेताओं ने आगे कहा कि जनपद सहारनपुर से भी लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेगा, वैसे तो पूरे उत्तर प्रदेश से ही किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. लेकिन फिर भी इस बार पांच लाख पहुंचे थे, अगली बार 50 लाख का टारगेट रहेगा. किसान पीठ में गोली नहीं खाएगा, सीने पर खाएगा और अगर कोई भी किसान इस तरह से शहीद होता है तो सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हमारी तरफ से किया जाएगा.