Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरथुआ पेट्रोल पंप के पास सोमवार (8 सितंबर) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसके कारण एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई.  इस खतरनाक और दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है.

Continues below advertisement

बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी

मृतक की पहचान 32 साल के राजन बिंदु के रूप में हुई है. वह प्रतापगढ़ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के रूप में तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी दादी के तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर लौट रहे थे, तभी वह इस हादसे की चपेट में आ गए. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है.

Continues below advertisement

राजन बिंद अपनी मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ से भदोही की ओर जा रहे थे, तभी नरथुआ पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह सड़क पर बुरी तरह गिर गए.

घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि राजन की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल राजन को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  इस दुखद घटना के बाद परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. अभी यह पता नहीं चला है कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ा या नहीं.