Happy New Year 2024 Shayari: कुछ दिनों में 2023 खत्म हो जाएगा और दुनिया 2024 में कदम रखेगी. हर कोई नए साल को लेकर उत्साह से भरा हुआ है. नया साल मनाने के लिए लोग शिमला, मनाली, नैनीताल जा रहे हैं. नए साल पर हर कोई एक-दूसरे को शुभकामनाएं देता. इसलिए आज हम आपके साथ यहां पर कुछ चुनिंदा शेर-संदेश शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों-प्रियजनों को भेजकर नया साल मना सकते हैं. 

 

कुछ इस तरह से होगी नव वर्ष 2024 की शुरुआत,चाहत कॉलेज की सबके साथ होगी,न फिर गम की कोई बात होगी,न फिर गम की कोई बात होगी,क्योंकि नए साल में खुशियों की बारिश होगी.

 

नया साल आपकी जिंदगी में खुशियां, और सफलता ले आयें,इश्वर से यही प्रार्थना करते हैं,नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये.

 

नया साल आया बनकर उजाला,खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,नया साल मुबारक.

 

नया सवेरा नयी किरन के साथ,नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,आप को नया साल मुबारक हो,ढ़ेर सारी दुआओं के साथ. 

 

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम,हैप्पी न्यू इयर..

 

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए.

 

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे.

 

नया साल, नया सवेरा,हर सपना हो आपका पूरा,हैप्पी न्यू इयर..2024  

 

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको 2024 का नया साल,हैप्पी न्यू इयर 2024

 

नये वर्ष की नयी उमंग है,नया जोश है नयी तरंग हैं,सभी को नए साल की शुभकामनाएं.

 

पलट सी गयी है जमाने की काया,नया साल आया नया साल आया.

 

नया साल आया है खुशियां मनाओ,नए आसमानों से आंखें मिलाओ.

 

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,मुबारक मुबारक नया साल सबको.– मोहम्मद असदुल्लाह

 

हर साल नया साल है हर साल गया साल,हम उड़ते हुए लम्हों की चौखट पे पड़े हैं,– अख़्तर होशियारपुरी

 

दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए.

 

नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया.

 

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया.

 

दिल से निकली ये दुआ है हमारी,ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,चाहे कम कर दे खुशियां हमारी.हैप्पी न्यू इयर

 

हर साल आता है,हर साल जाता है,इस साल आपको..वो सब मिले,जो आपकादिल चाहता है.नव वर्ष 2024 की मंगलकामनाएं.

 

ये भी पढ़ें- 

न्यू ईयर पार्टी के लिए दिल्ली की ये जगहें है बेस्ट, जहां आप कर सकते हैं जानें का प्लान