न्यू ईयर पार्टी के लिए दिल्ली की ये जगहें है बेस्ट, जहां आप कर सकते हैं जानें का प्लान
दिल्ली के कई नाइटक्लब, पब और रेस्तरां है. जो न्यू ईयर के मौके पर स्पेशल पार्टियां आयोजित करते हैं. यहां पर डीजे के साथ डांस, अनलिमिटेड खाना और ड्रिंक्स का आनंद ले सकते हैं.
नाइटक्लबों और पार्टी वेन्यूज में खास तौर पर लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाता है. लोग नए साल के जश्न का आनंद लेने के लिए इन जगहों पर जमकर नाचते-गाते हैं और म्यूजिक का लुत्फ उठाते हैं.
एयरो सिटी (Aerocity) : एयरोसिटी में 31 दिसंबर की रात काफी जोरदार तरीके से सेलिब्रेट की जाती है. यहां 5 स्टार होटलों के साथ-साथ कई बड़े क्लब और लाउंज हैं जो न्यू ईयर ईव के मौके पर शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं.
कॉन्नॉट प्लेस (Connaught Place) : कॉन्नॉट प्लेस यानि सीपी दिल्ली का एक बहुत ही लोकप्रिय और व्यस्त शॉपिंग और फूड हब है. सीपी के सभी प्रमुख रेस्तरां, कैफे और पब खास तौर पर सज-धज कर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों की मेजबानी करते हैं.
हौज खास विलेज: हौज खास के कई बार, पब और रेस्टोरेंट न्यू ईयर के मौके पर डीजे नाइट, स्पेशल डिनर और डांस पार्टी का आयोजन करते हैं.