Basti News: बस्ती जिले में इंसाफ न मिलने पर एक महिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पानी पर चढ़ कर गई. पानी की टंकी चढ़ी महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने लगी. महिला का कहना है कि उसने डीएम, एसपी तक से न्याय की की गुहार लगा चुकी, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. मामले की सूचना पर सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ सिटी विनय चौहान और एसडीएम शत्रुघन पाठक की सूझ बूझ से महिला को महिला पुलिस की मदद से नीचे उतारा गया. महिला को परेशानी को सुनते हुए सीओ सिटी ने आश्वाशन दिया की इंसाफ होगा.


पूरा मामला हरैया तहसील के दुबौलिया का है जहां पीड़ित महिला न्याय न मिलने से कलेक्ट्रेट परिसर के पानी टंकी पर चढ़ गई, जिसके बाद महिला की पानी की टंकी की सूचना आग की तरह फैल गई. इस बात जानकारी लगते ही मौके पर सीओ सिटी विनय चौहान और सदर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और महिला को मनाने की कोशिश करने लगे और काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला को नीचे उतारा गया.


महिला ने दुबौलिया थाने के एसआई पर लगाया मिलीभगत का आरोप 
पीड़ित महिला राजमती का आरोप है कि दरखास्त पर उर्मिला के विरुद्ध गिरफतारी वारन्ट जारी हुआ था जिससे नाराज होकर दि0 29 फरवरी 2024 को शाम करीब 6 बजे सैनिया चौराहे पर उर्मिला उपरोक्त व उसके परिजन सुर्या उर्फ सकलू,रोशनी और पाँच अज्ञात व्यक्ति जिनका नाम पता नहीं मालूम है,मुझे जान से मार डालने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मारने लगे और जान से मार डालने की नियत से मेरा गला दबाया.


महिला ने आगे बताया कि वह अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान के अन्दर भागी तो दबंगों ने मुझे अन्दर घुसकर भी मारपीट की और मेरा मोबाइल, सोने की चैन और 5000 नकदी जबरदस्ती छीन लिया. महिला ने बताया कि उसने इस घटना की सूचना थाना दुबौलिया पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. महिला का आरोप है कि इस घटना की आपराधिक साजिश में दुबौलिया थाने पर तैनात एसआई ट्रेन्द्र भी शामिल है.


अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
वहीं इस मामले में सदर सीओ विनय चौहान ने बताया कि सूचना मिली महिला अपनी परेशानी को लेकर पानी टंकी पर चढ़ गई, जिसके बाद मैं और एसडीएम साहब महिला पुलिस के मौके पर पहुंचे और महिला को नीचे उतारा गया, विनय चौहान ने आगे कहा कि उसकी जो भी समस्या है उसको हम सब सुन रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार आगे की कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Gonda News: प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू लड़की का जबरन कराया निकाह, पुलिस ने शुरू की जांच