Basti News: बस्ती जनपद में जिला प्रशासन का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जहां पर जिला अधिकारी ने कार्यालय की बाउंड्री वाल पर राहगीरों द्वारा पेशाब करने से रोकने के लिए अजब गजब नुस्खा अपनाया गया. आरोप है कि जिला प्रशासन के द्वारा पेशाब करने वाले स्थान पर बने बाउंड्री वॉल के ऊपर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगा दी गई है. इस मामले की जानकारी होते ही हिंदूवादी नेता मौके पर पहुंचे और वहां पर धरना शुरू कर दिया है. 


हिंदू संगठन के नेताओं का कहना है कि जिला प्रशासन व नगर पालिका ने कोई व्यवस्था नहीं दी इसलिए लोग मजबूर होकर यहां पेशाब करते हैं. हिन्दू संगठनों व डाकघर के पास शुरू हुई हलचल के बीच लोगों का कहना है कि पेशाब करने से रोकने के लिए यहां फूल पत्ती लगवाई जा सकती थी, या यूरिनल बनाया जा सकता था लेकिन ये सब न करके वहां देवी देवताओं की तस्वीरें लगवा दी गईं. बात आगे बढ़ेगी क्योंकि हिन्दू संगठन इस मुद्दे पर एकजुट हो रहे हैं. सबका यही मानना है कि ऐसी जगह पर देवी देवताओं की तस्वीर नहीं लगानी थी.


हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हिंद संगठनों का कहना है कि जिला प्रशासन ने हिंदू देवी देवताओं की मूत्रालय वाले स्थान पर फोटो लगाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. इस मामले में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जब तक नहीं की जाती है. वे लोग धरने से नहीं हटेंगे. कलेक्ट्रेट की पिछली दीवार पर डाकघर के निकट जहां लोग वर्षों से पेशाब करते थे. प्रशासन ने देवी देवताओं की तस्वीर लगवा दी. हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अगुवाई में दर्जन भर लोगों मौके पर बैठकर इसका विरोध किया है.


हिंदू संगठन के नेता कर रहे भजन कीर्तन
हिंदूवादी संगठन के नेता बाउंड्री वाल के पास बैठकर धरना दे रहे हैं. उन्होनें बातचीत करने में बताया कि जिलाअधिकारी ने बेहद गंदी जगह पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर लगवा कर आस्था का मजाक उड़ाया है. उसे भगवान सद्बुद्धि दे इसके लिये भजन कीर्तन कर रहे हैं. इनका ये भी कहना है कि जिलाअधिकारी केवल हिन्दू जनमानस को सबक सिखाना चाहते हैं, यदि तस्वीर लगानी थी तो दूसरे धर्मों की तस्वीरें लगवानी चाहिये थीं. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस-सपा गठबंधन के बयान पर भड़की जयंत चौधरी की पार्टी, कहा- हमें देश दे दो हम संभालेंगे