उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां खेत में मिट्टी खोदने से बने गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. इस घटना ने पूरे गांव में मातम छा दिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक लोहरौली गांव में खेत में मिट्टी खोदने के कारण एक गहरा गड्ढा बन गया था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया. बताया जा रहा है कि तीन बच्चे खेलते-खेलते इस गड्ढे के पास पहुंचे. गड्ढे में भरे पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण तीनों बच्चे इसमें डूब गए. स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया, लेकिन जब तक उन्हें बचाने की कोशिश की गई, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.