आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं. पुलिस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब्दुल को धर्मांतरण से जुड़े लोग रहमान चाचा के नाम बुलाते थे. उसके पास से कई धार्मिक किताबें भी बरामद हुई हैं.  

Continues below advertisement

आरोपी अब्दुल रहमान मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है. अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र है और 1990 के धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अब्दुल रहमान कर लिया था.  वो गोवा से गिरफ़्तार की गई आयशा से जुड़ा हुआ था. 

धर्मांतरण से जुड़ी कई किताबें बरामदपुलिस को उसके पास से धर्म परिवर्तन संबंधित किताबें भी बरामद की है, जिनके जरिए हिंदू धर्म के लोगों को इस्लाम धर्म में आने के लिए प्रेरित किया जाता था. इन किताबों में लिखा होता था कि धर्म परिवर्तन कैसे करें. 

Continues below advertisement

इसके साथ ही कुछ और भी किताबें मिली हैं जिनमें धर्म परिवर्तन करने और इस्लाम धर्म में अपनाने के फायदों के बारे में लिखा गया है. जो किताबें अब्दुल रहमान से बरामद हुई है उसमें किताब प्रकाशन करने वाले नाम में भी उसी का नाम लिखा हुआ था. 

पूरे नेटवर्क को संभालता था अब्दुल रहमान आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल का एक साथी कलीम सिद्दीकी भी धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाता था, जिसे 2021 में  ATS ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क को अब्दुल रहमान ने संभाल लिया, जिसके बाद उसने कई हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तिन कराया. 

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आयशा भी अब्दुल रहमान के इशारे पर काम करती थी वो उसे रहमान चचा के नाम से बुलाती थी. अब्दुल 1990 तक हिन्दू ही था लेकिन, उसने अपना धर्म बदल लिया और मुस्लिम हो गया. वो काफी समय से दिल्ली में रह रहा था. 

यूपी पुलिस अब्दुल रहमान को रिमांड में लेकर धर्मांतरण से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कोशिश करेगी. इस रैकेट में किस तरह से काम किया जाता है इसका खुलासा करेगी.

छांगुर गैंग की आफरीन ने इशिता बनकर हिन्दू लड़के से की शादी, बेटी का भी धर्म बदला, पीड़ित ने सुनाई आपबीती