Basti Crime News: बस्ती जिले में लगातार बच्चों के लापता होने का मामला सामने आ रहा है. वही पुलिस हाथ पर हाथ रखी हुई है. पिछले दो दिनो के भीतर चार बच्चे गायब हो गए, पहले दुबौलिया थाना क्षेत्र से एक बच्चा गायब होने की सूचना मिली वही दूसरे दिन छावनी थाना क्षेत्र से तीन बच्चे फिर गायब हो गए, बच्चे के गायब होने की सूचना पर उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.गुमशुदगी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली भी वही परिजनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.  


यह मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर का रहने वाला 14 वर्षीय कुलदीप पांडे अपने घर से बाजार सामान लेने के लिए निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं घर आया. जब काफी समय बीत गया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू किया, जब नहीं मिला तो परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी.दूसरे ही दिन छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे के रहने वाले सगे तीन भाई बहन गायब हो गए, बताया जा रहा है कि यह तीनों स्कूल के निकले लेकिन वापस घर नहीं लौटे, जब वह घर नहीं आए तो पर उन्होंने खोजबीन शुरू किया था और थक हारकर संबंधित थाने में गुमशुदा का एफ आई आर दर्ज कराया. 


बच्चों के तलाश के लिए दो टीम
वही इस मामले में सीओ कलवारी ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में गोंडा जिले के रहने वाले तीन बच्चे जिसमे एक बच्चा व दो बच्चियां विक्रम जोत के एक स्कूल के लिए सुबह 8:30 पर निकली थी, उस दिन स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी जब वह स्कूल से घर वापस नहीं लौटी तो पर उन्होंने खोजबीन करना शुरू किया काफी खोजबीन करने के बाद में जब उन्हें अपने बच्चे नहीं मिले तो उन्होंने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराया वहीं थाना छावनी द्वारा अभियोग पंजीकृत कर छानबीन करना शुरू कर दिया है बच्चों के तलाश के लिए छावनी पुलिस की टीम एसओजी टीम व सर्विलेंस टीम लगाई गई है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: किसान दिल्ली की ओर बढ़े, पुलिस ने दागे आंसू गैसके गोले, अखिलेश यादव बोले- ये कैसा अमृतकाल... धिक्कार! धिक्कार! धिक्कार!