Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास नेशनल हाईवे 28 के पास सोमवार बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि गलत दिशा आ रहे कंटेनर की और कार आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें पांच यात्रियों की मौत हुई. अयोध्या से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस घटना में तीन यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग अयोध्या से गोरखपुर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार की टक्कर सामने से आ रहे कंटेनर से हो गई, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में 8 लोग सवार थे, इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर से घायल हो गए.
कटर से कार काटकर निकाला गया बाहरसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कार में सवार लोगों को निकाला गया. पुलिस ने कटर से कार के हिस्से काटकर लोगों को किसी तरफ बाहर निकाला, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
हादसे पर क्या बोले पुलिस अधिकारी?बस्ती में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया गया कि हादसे की सूचना के बाद थाना नगर पुलिस बल मौके पर मौजूद है, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शव को बाहर निकाला जा रहा है, शांति कानून व्यवस्था कायम है.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुखबस्ती सड़क पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
ये भी पढ़ें: होली के दिन बदला जुमे की नमाज का वक्त, मुसलमानों से की गई ये बड़ी अपील