UP News: उत्तर प्रदेश में होली के दिन जुमे की नमाज होने के बाद प्रशासन अब अलर्ट है. हालांकि कई जगहों पर जुमे की नमाज का समय बदला जाना लेगा है, ऐसा ही कुछ रविवार को मेरठ में हुआ है. अब मेरठ में शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अब 2.30 बजे से होगी. इसका ऐलान रविवार की देर शाम को किया गया है.
दरअसल, इस बार होली 14 मार्च यानी शुक्रवार के दिन पड़ रही है. यानी जिस दिन होली होगी उसी दिन जुमे की नमाज भी होने वाली है. ऐसे में दोनों ही एक दिन पड़ने के बाद मेरठ में काजी जैनुस साजिद्दीन ने जुमे की नमाज का समय बदलने का ऐलान किया है. छप्पर वाली मस्जिद, गुजरी बाजार में उलेमाओं और जिम्मेदारों के साथ बैठक करके जुमे की नमाज का वक्त बदलने का फैसला किया गया है.
शाही जामा मस्जिद द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, मेरठ में शहर उलेमा और जिम्मेदार हजरात की मीटिंग हुई है. इसमें तय किया गया है कि जुमा और होली एक ही दिन पड़ रहे हैं. लिहाजा शाही जामा मस्जिद में इस जुमा की नमाज दोपहर 2.30 बजे से होगी. इंशाअल्लाह शहर की तमाम अफराद से अपील की जाती है कि अपने-अपने इलाकों में अमन-शांति बनाए रखें और खास तौर पर मुसलमान होली खेलने के समय पर एहतियात बरतें.
हरिद्वार: मां ने की 6 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या, कई घंटों के बाद ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यहां हुआ था विवादइसमें आगे लिखा हुआ है, मजीद यह भी तय किया गया है कि जिन इलाकों में मिली-जुली आबादी में मस्जिद है वहां पर जुमे की नमाज में एहतियात बरतें. इसमें मीटिंग में शामिल होने वाली का भी जिक्र किया गया है. हालांकि इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने की अनुमति नहीं देने पर जमकर विवाद हुआ था.
बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन के ओर से बयान जारी कर 13 मार्च को होली मनाने की अनुमति देने का ऐलान किया गया है. वहीं संवेदनशील इलाकों में होली के दिन जुमे की नमाज होने के बाद प्रशासन और पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.(इनपुट- सनुज शर्मा)