✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

बस्ती: बस्ती में बजरंग दल के नेताओं का थाने में प्रदर्शन, थानेदार पर लगाया अनदेखी का आरोप

सतीश श्रीवास्तव, एबीपी न्यूज़   |  12 Nov 2024 05:26 PM (IST)

UP News: बस्ती में खाद वितरण के दौरान हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे बजरंग दल के नेताओं पर ध्यान नहीं दिया गया. नेताओं ने विपक्षी समर्थकों की धमकियों और पुलिस की अनदेखी की निंदा की.

थाने के बाहर प्रदर्शन करते बजरंग दल के नेता

Basti News: बस्ती में दबंगों की पिटाई के बाद कार्रवाई करवाने पहुंचे बजरंग दल के नेता पुलिस ने न सुनी तो थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.नाराज पदाधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रुधौली थानाक्षेत्र के छपिया रघुवंश गांव में रविवार को खाद वितरण के दौरान भाजपाई व बजरंग दल के लोग आपस में भिड़ गए थे. बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने मामले की शिकायत रुधौली पुलिस से की थी और एसपी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया था. बजरंग दल के लोग इस बात पर आक्रोशित थे कि उनकी तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया गया जबकि विपक्षी की ओर से धमकी मिल रही है. इस बाबत डीएसपी स्वर्णिमा सिंह का कहना है कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है. दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंसाधन सहकारी समिति गांधरिया गजराज का गोदाम छपिया रघुवंश में बना है.डीएपी खाद के वितरण की खबर फैलने पर यहां काफी संख्या में किसानों की भीड़ जुट गई. समिति के सामने लंबी कतार लग गई. किसी बात को लेकर किसान अशोक चौधरी और भोला यादव के बीच मारपीट होने लगी.दबाव बढ़ता देख रुधौली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर हिरासत में लेकर थाने लाई. अधिकारियों और बजरंग दल के संयोजक मनमोहन त्रिपाठी से वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया. बीच बचाव करने पहुंचे बजरंग दल के मनमोहन त्रिपाठी से भी हाथापाई की गई. इसके बाद किसानों के दो गुट हो गए. बजरंग दल व सपा समर्थक आमने-सामने आ गए. सूचना पुलिस को दी गई तो चौकी प्रभारी हनुमानगंज प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया.वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़कर थाने ले आए. बजरंग दल के नेता को दंबगों ने दी धमकीरुदौली थाना क्षेत्र के छपिया रघुवंश गांव में खाद्य वितरण के दौरान कुछ दबंगों के द्वारा विवाद किया गया. जिसे सुलझाने पहुंचे बजरंग दल के नेता और जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के साथ दबंगों के द्वारा अभद्रता की गई. इस मामले की शिकायत जब पीड़ित बजरंग दल के नेता मनमोहन ने रुदौली थाने पर किया तो उल्टा पीड़ित किसान भोला का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया.उसके कुछ देर बाद फोन पर दबंगों के द्वारा बजरंग दल के नेता मनमोहन त्रिपाठी को जान-माल की धमकी भी दी गई. धमकी का ऑडियो लेकर जब दोबारा पीड़ित बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो पुलिस ने फिर कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे नाराज होकर बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा हो गए. साथ ही राम नाम का पाठ करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसकी सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बजरंग दल के नेता थानेदार चंदन सिंह को तत्काल हटाने और दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आया AMU छात्रों का नाम, जांच के लिए भेजे गई दो फोटो

Published at: 12 Nov 2024 05:26 PM (IST)
Tags: basti news Basti police station UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बस्ती: बस्ती में बजरंग दल के नेताओं का थाने में प्रदर्शन, थानेदार पर लगाया अनदेखी का आरोप
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.