✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

अलीगढ़: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आया AMU छात्रों का नाम, जांच के लिए भेजे गई दो फोटो

खालिक अंसारी, अलीगढ़   |  12 Nov 2024 03:14 PM (IST)

UP News: अलीगढ़ में कथित तौर पर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात करने वाले दो युवकों की तस्वीर एएमयू को दी गई है. एएमयू प्रशासन ने इन युवकों से किसी तरह के संबंध होने से इनकार किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के साथ नया विवाद जुड़ने से एएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया.एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इस विवाद को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही एएमयू प्रॉक्टर के द्वारा पुलिस प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने का हवाला भी दिया है. दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को लेकर है, जहाँ अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात आपस में ई रिक्शा बे बैठकर दो युवकों के द्वारा की गई थी जिसकी सूचना ई रिक्शा चालक ने थाना सिविल लाइन की भमोला चौकी को दी. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. थाना सिविल लाइन पुलिस ने ई रिक्शा चालक को जीआरपी के पास छोड़कर जांच कराने की बात कही. तत्काल  आरपीएफ,व जीआरपी के इंस्पेक्टर स्टेशन के सातों प्लेटफार्म, सर्क्युलेटिंग क्षेत्र, पार्सल कार्यालय समेत पूरे परिसर की चेकिंग की गई. लेकिन कुछ नहीं मिला. एएमयू प्रशासन को जांच के लिए भेजे गए दो फोटोपूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का नाम सामने आ रहा है. जिसके दो फोटो भी लगातार जांच के लिए एजेंसियों को दिए गए है. जिसमें बताया गया है, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से गुरुवार रात दो युवक ई-रिक्शा में रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे थे. रास्ते में दोनों युवक आपस में बात कर रहे थे क‍ि अलीगढ़ जंक्शन पर बम विस्फोट करना है. सही जगह देखकर बम रख देते हैं, ताकि शुक्रवार को विस्फोट हो जाए. दोनों युवकों को लेकर जीआरपी के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन को दो फोटो जांच के लिए सौंपे है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इनका एएमयू से कोई लिंक नही है,हम इस बात को डिनै कर रहे हैं. ना हम इस बात को एक्सेप्ट कर रहे हैं. उसकी वजह ये है की अब तक ये भी कन्फर्म नहीं हुआ की एएमयु से इनका कोई ताल्लुक नहीं है और ना ये सिद्ध हो सका है कि इनका एएमयू से कोई ताल्लुक है. किसी भी तरह का चाहे पहले का हो या अब का हो. इसलिए ये इन्फार्मेशन ये बात कहना है कि एम यु के दो छात्र हैं ये जिसने भी ये बात कही हो, बिल्कुल हालत कही है. क्या कहती है सिविल लाइन पुलिसपूरे मामले पर थाना सिविल लाइन पुलिस के भमोला चौकी इंचार्ज उस्मान से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कांस्टेबल को ई रिक्शा चालक ने सूचना दी कि जब वह ई रिक्शा से सिविल लाइन क्षेत्र से दो युवकों को स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था, इस दौरान ई रिक्शा में बैठे दो युवक आपस में स्टेशन को उड़ाने की बात कर रहे थे. जिस ई रिक्शा चालक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वह युवक नशे में था लेकिन मामला गंभीर होने के चलते इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. 

ये भी पढ़ें: बागपत: दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर कमरा में लगाया हिडन कैमरा, पति और सास-ससुर पर FIR दर्ज

Published at: 12 Nov 2024 03:14 PM (IST)
Tags: aligarh police Aligarh news UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • अलीगढ़: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आया AMU छात्रों का नाम, जांच के लिए भेजे गई दो फोटो
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.