Basti News: बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त अजय चौहान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराधी अजय चौहान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अपराधी अजय चौहान के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक चोरी और छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नहर पुलिया के पास छुपाए गए चोरी के सामान जैसे मोबाइल, ज्वैलरी, नकदी और बाइक बरामद किया है. साथ ही उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है. पकड़ा गया अजय चोरी और छिनैती के कई मुकदमों में वांछित था.

पुलिस ने अपराधी के कब्जे से लूट का माल किया बरामदगौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची, जहां उसने अचानक फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय चौहान के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल, ज्वैलरी, नगदी और बाइक बरामद हुई है. साथ ही अजय चौहान के एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. यह मामला वाल्टरगंज और सोनहा थाना के बीच नहर पुलिया के पास का है.

क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि अजय चौहान की गिरफ्तारी के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, क्योंकि मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी. उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक चोरी और छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं. उसकी निशानदेही पर नहर पुलिया के पास छुपाए गए चोरी के सामान जैसे मोबाइल, ज्वैलरी, नकदी और बाइक बरामद हुआ है साथ ही उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता से सीएम योगी ने की बात, दिया ये आश्वासन