उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव में एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया. बस्ती पुलिस अधीक्षक ने लौहरौली गांव पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है. साथ ही शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक खेत में काफी समय से मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था, जिससे वहां गहरा गड्ढा बन गया था. हाल ही में हुई बारिश के कारण यह गड्ढा पूरी तरह से पानी से लबालब भर गया था. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?बताया जा रहा है कि आज (22 जुलाई 2025) सुबह लगभग 8 से 12 साल की उम्र के ये तीनों बच्चे खेल-खेल में इस खेत की ओर आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी की गहराई का सही अंदाज़ा न लगा पाने के कारण, एक बच्चा पहले गड्ढे में गिरा, और उसे बचाने की कोशिश में बाकी दो बच्चे भी एक के बाद एक उसी गड्ढे में समा गए. देखते ही देखते तीनों मासूम पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गड्ढा इतना गहरा और पानी इतना भरा था कि उन्हें सफलता नहीं मिली.

तीनों शवों को किया गया बरामदघटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शवों को एक-एक कर गड्ढे से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें सगी बहनों के धर्मांतरण मामले में एक और गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान दिल्ली से हुआ गिरफ्तार