कानून व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ मनबढ़ ने सरेआम बीच सड़क पर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी. मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने इस घटना को अंजाम दिया. दरअसल, फॉर्च्यून की दुकान पर सौदा लेने गए 22 साल के युवक से दुकान मालिक से कहासुनी हुई और फिर दुकान मालिक और उसके साथियों ने राजेंद्र की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी.


राजेंद्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और कानूनी कार्यवाही शुरू किया. शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक रोड पर युवकों के बीच मामूली विवाद पर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई.


पिटाई करने वाले दोनों आरोपी फरार


घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर ली है. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. घटना ब्लॉक रोड पर बरसाती किराना की दुकान पर हुई बताया जा रहा है.


जानकारी के अनुसार आज सायं करीब सात बजे रौतापार निवासी सुभावन बढ़ई का लड़का बाईस वर्षीय राजेन्द्र किसी काम से बरसाती किराना की दुकान पर गया था. चर्चाओं के अनुसार राजेन्द्र नशे में था. वहां किसी बात पर दुकानदार से झगड़ा हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई.


बताया जा रहा है कि दुकानदार दोनों भाईयों ने लाठी डण्डे से राजेन्द्र की पिटाई कर दी. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी व क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी गई है.


दोनों आरोपी युवक फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.


बता दें कि जिन दो युवकों पर पिटाई का आरोप है, वे हरिप्रसाद चौधरी के बेटे हैं और इन्हीं की बरसाती किराना नाम से दुकान है. घटना स्थल का निरीक्षण और मृतक के परिजनों से बात करने के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि राजेंद्र के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जायेगी.


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: अवैध हथियार बनाने वाली दो फैक्ट्रियों को पुलिस ने किया सील, दो आरोपी गिरफ्तार


UP Election 2022: यूपी दौरे के दूसरे दिन आज कानपुुर में हुंकार भरेंगे JP Nadda, 22 हजार बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र