Basti News: बस्ती में नहर कटने से किसानों की 500 बीघा से अधिक की फसल का नुकसान हो गया है. किसानों ने बड़ी ही मेहनत से भरण पोषण के लिए इंतजाम किया था, लेकिन उस पर विभागीय अधिकारी की लापरवाही से पानी फिर गया और लाखों की फसल जलमग्न होकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई. मामला बस्ती के बनकटी ब्लॉक ओड़वारा गांव के हल्लौर दीक्षापर ग्राम के बीच बह रही सरयू नहर का है. जहां गांव में नहर कटने से कई किसानों के खेत में पानी भर गया.

फसल में पानी लगने के कारण 500 बीघा से अधिक खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गया. जिससे किसान आकस्मिक आपदा आने से सदमे में हैं. अचानक नहर का पानी सरसों व गेंहू के खेत में भरने से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इस तरह से नहर का पानी कटने का मामला पहला नहीं है. एक सप्ताह पूर्व भी मुंडेरवा में नहर का कटाव हुआ था. जिसमें 25 बीघा से अधिक फसल में पानी भर गया था. एक बार फिर सिंचाई विभाग की लापरवाही सामने आई. जिसमें किसानों की 500 बीघा से अधिक फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई. 

किसानों ने की मुआवजे की मांग

किसानों ने नहर के कटाव को रोकने का काफी प्रयास किया फिर भी नहर का पानी नहीं रुका. उसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग को सूचित किया. सूचना देने के घंटों तक वहां पर विभाग का कोई भी आदमी नहीं पहुंचा. किसान अपनी फसलों को पानी से बचाने के लिए घंटों तक लगे रहे. किसानों ने फसल बर्बाद होने पर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

किसानों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी सालों साल बीत जाते हैं लेकिन कभी चेक करने नहीं आते. न ही शिकायत करने पर हम सब की सुनवाई होती है. जब नहर टूटती है तो सब चेक करने आते हैं और केवल बोरियों को रखकर चले जाते हैं. पानी जब फिर भरता है तो वह फिर से टूट जाता है. 

गरीब व छोटे किसानों का भारी नुकसान

पीड़ित किसानों का कहना है कि नहर बांध टूटने से हम सभी के खेतों में पानी भर गया. इससे 500 बीघा से अधिक फसलों का नुकसान होगा. हम सब गरीब व छोटे किसान हैं. जब भी इसकी शिकायत की गई तो विभाग के अधिकारी कहते हैं कि लेखपाल जाएगा, लेकिन आज तक कोई यहां पर चेक करने के लिए नहीं आया.

उन्होंने कहा कि खेतों में पानी भरने से हम सभी किसानों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. एक बीघा खेत बोने में 5 हजार की लागत आती है. हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई है. सूचना पर पहुंचे विभागीय जेई ने मौके स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जलमग्न फसलों का आंकलन करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है और किसानों को मुआवजा भी दिया जायेगा. 

ये भी पढ़ें- 

Varanasi Viral Video: पिता की चिता पर शराब का चढ़ावा, बनारसी पान और बीड़ी भी रखी, बेटे ने ऐसे पूरी की अंतिम इच्छा