UP News: बस्ती में अवैध कब्जा को बचाने के लिए हर घर जल नल योजना की चिह्नित जमीन को बदल दिया गया. रक्सा ग्राम सभा की बैठक में गाटा संख्या 96क पर पानी की टंकी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. प्रधान रामरेख यादव का आरोप है कि जमीन पर अकरम नाम के एक भूमिया का अवैध कब्जा है. जिला प्रशासन भू माफिया पर कार्रवाई करने के बजाए नतमस्तक हो गया है. ग्राम सभा के प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए पानी की टंकी बनाने के लिए दूसरी जगह जमीन आवंटित कर दी. अवैध कब्जा नहीं हटाने से प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण जिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भूमि प्रबंधन समिति का अध्यक्ष प्रधान होता है.


भू माफिया को बचाने के लिए दरकिनार किया प्रस्ताव


प्रधान के प्रस्ताव पर सरकार की योजना को गांव में क्रियान्वित किया जाता है. आखिर किसके दबाव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को बचाया जा रहा है. प्रधान रामरेख ने बताया कि चिह्नित जगह से 50 मीटर आगे बढ़कर खलिहान की जमीन पर अवैध तरीके से पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. हरे पेड़ों को भी तहसील के अधिकारियों ने जबरन कटवा दिया. राजस्व परिषद संहिता में साफ तौर पर नियम है कि खलिहान की जमीन पर कब्जा नहीं हो सकता है चाहे सरकार की योजना ही क्यों ना हो.


हर घर नल जल योजना की चिह्नित जमीन को बदला


बावजूद इसके तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जे को बचाने के लिए नल जल योजना की जगह को बदल दिया गया. बस्ती मंडलायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने तत्काल एसडीएम से अवैध निर्माण को हटाकर प्रस्ताव वाली जगह पर पानी की टंकी का निर्माण करने का आदेश दिया. बावजूद इसके एसडीएम ने गलत जगह बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य को रोकना उचित नहीं समझा. जिला अधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लिया है और कहा कि नियम से हटकर कोई काम नहीं होगा. पानी की टंकी का निर्माण प्रस्तावित जगह पर कराया जाएगा. 


Ghosi Bypoll Result: शिवपाल यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में कही बड़ी बात