Basti Crime News: जमीन के लालच में अपने ही परिवार के खून के प्यासे दो भाइयों ने मिलकर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. अपनी मां और बेटी को जिंदा जलाकर उनके शव को घर के अंदर एक चौकी पर रखकर फरार हो गए. जिस जमीन को लेकर ये सारा फसाद था उस जमीन की फाइनल सुनवाई बुधवार को होनी थी, जिसमें मृतक मां की गवाही आज थी. मगर जमीन हाथ से न जाए इसको लेकर दो बेटों ने ऐसी खौफनाक साजिश रची की जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी.
कलयुगी भाइयों ने जमीन में बाधा बन रही अपनी मां और बहन को आग लगाकर मार डाला उसके बाद उनके शव को घर में छिपाकर फरार हो गए. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इस घटना ने पूरे इलाके के ग्रामीणों का दिलो दिमाग झकझोर के रख दिया. रात में सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में मां बेटी की जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मां बेटी ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवसेठा गांव की रहने वाली गोदावरी देवी और उनकी पुत्री सौम्या की उनके ही घर में जली हुई लाश ग्रामीणों ने देखा तो थाना कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना प्रभारी कप्तानगंज, क्राइम ब्रांच की टीम अलावा फाॉरसिक टीम और बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
दोनों मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतिका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से दो साल पहले हो गई थी. जिनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है और दूसरा बेटा राजन व तीन बेटी सुधा व सरिता है जो विवाहित हैं. आखिरी में सबसे छोटी बेटी सौम्या थी जिनका विवाह होना बाकी था.
मृतका की पुत्री सरिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था. इन्हीं वजह से उसकी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है, कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई है.