Basti News: पुलिस की ढिलाई से आपराधिक घटनाओं में इजाफा होता है. अपराधियों के हौसले का कारण अपराध पर अंकुश नहीं लग पाना है. बस्ती में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन हुआ है. रात को ड्यूटी की जांच में निकले एसपी और आईजी को खामियां मिली. मामले में दो दरोगा समेत कई सिपाहियों को फौरन लाइन हाजिर कर दिया गया. बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक और आईजी खुद ग्राउंड जीरो पर रात में उतर गए. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को जांचा.


अंधेरी रात में ग्राउंड जीरो पर उतरे आईजी-एसपी


ड्यूटी की जांच के दौरान कई दरोगा और सिपाही मौके से नदारद मिले. चौकी, थाने और कोतवाली में पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी पर आईजी ने नाराजगी जताई. उन्होंने एसपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने कामचोर पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया. गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में अपराध की रोकथाम शामिल है. डीजीपी के मुताबिक रात में गश्ती से पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम होता है. लोगों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में होनी चाहिए.


मौके से गायब मिले पुलिसकर्मियों पर हुआ एक्शन


रात के समय अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाती है. हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध से पुलिस पर सवाल उठते हैं. आपराधिक घटनाओं का जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रात में पुलिसिंग जरूरी है. पुलिस की सक्रियता से लोगों में विश्वास पैदा होता है. डीजीपी के आदेश का पालन करने आईजी बस्ती रात को गश्त पर निकले. तीनों जनपदों में रात को पुलिस की गश्ती बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया था. ड्यूटी की जांच के क्रम में दो दरोगा और सिपाहियों की लापरवाही सामने आई. क्षेत्राधिकारी सदर सरकारी आवास पर मौजूद पाये गये. उनको व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी दी गयी.  


Unnao News: चोरी मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, बीट के दो सिपाहियों को किया निलंबित