Basti News: कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काटकर बीते साल रिहा हुए पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. आजीवन कारावास में रिहा होने के बाद से व्यापारी पुत्र के अपहरण के 20 साल पुराने केस में वे फरार चल रहे हैं. ऐसे में कोर्ट ने उनके घर की कुर्की का आदेश दिया है. कुर्की का आदेश लेकर दो टीमें लखनऊ और महराजगंज के लिए रवाना हो गईं हैं.

बस्ती के बहुचर्चित व्यापारी पुत्र के अपहरण के मामले में उन पर अदालत का शिकंजा कसता जा रहा है. उनकी संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. लखनऊ के साथ महराजगंज की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए गुरुवार को दो टीमें रवाना हो गए हैं. एसपी बस्ती में 83 की कार्रवाई के लिए कमिश्नर लखनऊ और डीएम महराजगंज को पत्र लिखा है. कोर्ट में शुक्रवार यानी 9 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होनी है. बस्ती की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण के केस में फरार अमर मणि त्रिपाठी की संपत्ति की कुर्की का आदेश कोर्ट ने ढाई माह पहले दिया था.

कोर्ट ने इंस्पेक्टर को लगायी फटकारबस्ती के सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने इसी साल 30 जनवरी की सुनवाई में अमरमणि की संपत्तियों का पूरे देश में पता लगाने का आदेश दिया था. पुलिस ने दो जनपदों में मिली संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके पहले एसपी बस्ती ने अमरमणि की संपत्तियों को पता लगाने के लिए अदालत से मोहलत मांगी थी. बस्ती कोतवाली इंस्पेक्टर को फरार अमर मणि को पेश नहीं करने के मामले में अदालत की फटकार भी सुननी पड़ी थी.

इसके पूर्व एसपी बस्ती ने अमर मणि त्रिपाठी की चल-अचल संपत्ति की कुर्की के लिए पांच टीमों को भेजा था. टीम ने गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ में संपत्ति की जानकारी जुटाने के साथ कुर्की का नोटिस दिया था. महाराजगंज के नौतनवा में एक मकान और लखनऊ के विक्रांत खंड में 450 वर्ग मीटर भूखंड जिसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपया आंकी गई है.

ये भी पढे़ं: लव मैरिज नहीं स्वीकार! ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई फटकार