Basti News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावे करें लेकिन इसकी जमीनी हकीकत इससे अलग है. यूपी के बस्ती जिले से एक ऐसी घटना आई है जिसे देखकर तो यही लगता है कि दबंगो पर पर योगी सरकार के कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है. पुरानी बस्ती थाने से चंद कदम दूर ही एक परिवार अपना बाउंड्रीवॉल कर रहा था कि तभी रात के अंधेरे में डेढ़ दर्जन लोग पहुंचते हैं और निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल को गिरा कर देते हैं और वहाँ से भाग जाते हैं. लेकिन उनको यह नहीं पता था कि उनकी यह करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. 


दरअसल बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर रहने वाले दो भाई अनिल औऱ भरत डिडवानिया अपने घर का बाउंड्रीवॉल बना रहे थे. जिसको 24 तारीख की रात में लगभग डेढ़ दर्जन जमीन के लुटेरे मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन दीवाल को जमींदोज कर दिया और वहाँ से फरार हो गए. भू माफियाओं की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना के बाद पीड़ित परिवार सीसीटीवी फुटेज लेकर पर थाने पहुंचा. जिसके बाद पुरानी बस्ती थाने की पुलिस जांच में जुट गई. घटना के बाबत पीड़ित अनिल डीडवानिया ने आरोप लगाया कि उनकी इस पैतृक जमीन का उनके ही पाटीदारों से विवाद चल रहा था. जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था और कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट के आदेश के पर हम लोग अपनी बाउंड्रीवाल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ही पट्टीदार गोपाल,अजय,अभिषेक और अर्पित समेत कई असामाजिक तत्व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया.  


फरियादी ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर न्याय की गुहार लगाइ है.फिलहाल इस पूरे मामले पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईजी आरके भारद्वाज के सख्त निर्देश के बाद सभी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर ही घटना की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: दयानिधि मारन के बयान पर शंकराचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, कल से शुरू करेंगे चार धाम की यात्रा