Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो दिन पहले हुई इंटरमीडिएट की छात्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. छात्रा की हत्या एकतरफा प्यार में हुई थी. गांव का एक युवक छात्रा से मोहब्बत करता था और उसने उससे शादी करने का दबाब बनाया था. छात्रा के इंकार करने पर सिरफिरे आशिक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त आए इस सिरफिरे आशिक ने छात्रा को पहले फोन करके अपने पास बुलाया और उससे शादी करने को कहा. जब छात्रा ने शादी से इंकार कर दिया तो उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. 


शादी करने को कहा 
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी विकास को इस बात की जानकारी थी कि छात्रा की गांव के ही छात्र से दोस्ती थी, जिस वजह से विकास ने अपने दोस्त अजय का मोबाइल चुराकर उस मोबाइल से छात्रा को फोन करके बुलाया की उसका दोस्त मिलना चाहता है. जब छात्रा पहुंची तो उसने देखा वहां पर उसका दोस्त नहीं है बल्कि विकास है. जिसके बाद विकास ने छात्रा से कहा कि वो उससे मोहब्बत करता है और उससे शादी करना चाहता है.


परिवार के साथ घूमता रहा
छात्रा ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद विकास ने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया और फिर घर से चाकू लाकर उसका गला काट दिया. विकास ने छात्रा के शव को तालाब के पास फेंक दिया. दूसरे दिन जब सुबह छात्रा का शव मिला तो विकास पूरे दिन छात्रा के परिवार का हिमायती बनकर उनके साथ घूमता रहा ताकि उसपर किसी को शक न हो.


UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


कैसे पता चला
पुलिस ने जब छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की तो पता चला कि आखिरी बार अजय के मोबाइल से बात हुई. पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया तो पता चला कि उसका मोबाइल दो दिन पहले चोरी हो गया है. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया तो मोबाइल विकास के पास मिला. पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस तरह पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.


कैसे मिला शव
दरअसल, बरेली के कुड्ढा गांव में 18 वर्षीय युवती इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए दिल्ली से बरेली आई हुई थी. देर रात वह अपने बाबा को खाना देने घर से बाहर गई थी. खाना देने के बाद जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. गांव भर में ढूंढने के बाद युवती के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और लड़की को बरामद करने का प्रयास किया. बुधवार सुबह जब गांव के कुछ लोग अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी गांव के बाहर के तालाब में एक युवती का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना गांव वालों ने परिजनों को और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान देर रात लापता हुई छात्रा के रूप में हुई.


Bhadohi News: भदोही में शिक्षक हत्याकांड मामले में दोनों इनामी आरोपी दबोचे गए, सामने आया वारदात की साजिश का पूरा प्लान