UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला स्थित एक निजी स्कूल होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को रक्षाबंधन मनाने से रोकने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब स्कूल में बच्चे एक दूसरे को राखी बांध रहे थे स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को ऐसा करने से रोक दिया और उनके हाथों से राखियां खुलवा दी. साथ ही, कलावा भी खुलवा दिया. घटना की सूचना पर बच्चों के पेरेंट्स और हिंदू संगठन स्कूल पहुंचे और हंगामा और नारेबाजी करने लगे. हंगामे की खबर पाकर आंवला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.


घटना के बारे में हिंदू संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं का कहना है कि ये ईसाई मिशनरीज का स्कूल है, जिस वजह से यहां पर टीका लगाने, जय श्री राम बोलने, राखी और कलावा बांधने का विरोध होता है. नेताओं का कहना है कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों का सम्मान होता है लेकिन अगर हिंदू धर्म और त्योहारों का सम्मान नहीं होगा तो ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा.  वहीं मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और लिखित में माफीनामा भी स्कूल प्रबंधन की ओर से दिया गया है. इसके बाद बच्चों ने एक दूसरे के स्कूल में ही राखी बांधी.


स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी


फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा अपनी गलती पर माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया है और किसी तरह की शिकायत भी आला अधिकारियों से नही की गई है. बता दें कि गुरुवार को देश भर में रक्षा बांधन का त्योहार मनाया जाएगा. इसी क्रम में आज रक्षा बंधन से पहले जब होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल खुला तो  बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधनी शुरू कर दी. बच्चों को राखी बांधते देख वहां की टीचर आग बबूला हो गई. टीचर ने बच्चों को डांटा और जितने बच्चे राखी और कलावा बांधे हुए थे वो खुलवा दिए गए.


ये भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद में चेंबर में घुसकर वकील की हत्या, हमलावरों ने मारी गोली