Bareilly Crime News: बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने वैलेंटाइन डे के दिन हुई कथित डकैती और डॉक्टर की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने साली के चक्कर में घरवाली की गला दबाकर हत्या कर दी थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती की झूठी कहानी बनाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आज डॉक्टर को गिरफ्तार कर डॉक्टर की पत्नी की हत्या का खुलासा कर दिया है.


डॉक्टर फारुख ने अपनी पत्नी की वैलेंटाइन डे के दिन गला दबाकर निर्मम हत्या की थी. डॉक्टर ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मुझसे कितनी मोहब्बत करती हो तो उसने कहा कि अपनी जान से भी ज्यादा. इस पर डॉक्टर ने कहा चलो आज देखते हैं. डॉक्टर की पत्नी कुछ समझ नहीं पाई. डॉक्टर ने अपनी पत्नी के गले पर दुपट्टा फसाया और जोर से कस दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर बताया कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन बिथरी चैनपुर के पदार्थपुर में एक घटना हुई थी. जिसमें डॉक्टर फारिख ने बताया था कि मरीज बनकर आए लोगों ने उसके घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. उसके घर से सोना चांदी और कैश लूट कर ले गए और विरोध करने पर उसकी पत्नी की हत्या कर दी और उसे भी घायल कर दिया. कथित डकैती की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.


जिसके बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ राकेश कुमार, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एएसपी चंद्रकांत मीणा, बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में कई टीमों का गठन किया था. पुलिस को भी प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि डकैती की वारदात हुई है. लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पता चला की जिस दिन डकैती की घटना बताई जा रही है उस दिन उसके घर पर कोई भी व्यक्ति आया ही नहीं. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर फारुख से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.


एसएसपी के मुताबिक फारुख का अपनी साली से अफेयर चल रहा था जिस वजह से उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि फारुख अपनी साली से निकाह करना चाहता था और उसकी पत्नी इसमें रोड़ा बन रही थी. जिस वजह से डॉक्टर ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या कर दी.


डॉक्टर ने डकैती की झूठी कहानी बनाई
इतना ही नहीं डॉक्टर ने डकैती की कहानी भी बनाई. उसने इंजेक्शन लगाकर अपने शरीर को सुन्न किया और फिर चाकू से अपने शरीर को जख्मी कर लिया ताकि घटना सही लगे. पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है.


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत


बेटियों को नानी के यहां भेज दिया था
वही इस मामले में डॉक्टर फारुख का कहना है कि वह अपनी पत्नी की बहन यानी कि अपनी साली से मोहब्बत करता था और उसकी साली ने कहा था कि मेरी बहन को मार दो तो हम दोनों एक साथ जिंदगी बिताएंगे. जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल डॉक्टर के चेहरे को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उसे कोई पछतावा हो. इतना ही नहीं डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए काफी गहरा गहरा षड्यंत्र रचा था. उसने एक दिन पहले ही अपनी बेटियों को नानी के यहां भेज दिया था और बेटे और मां को शाम को किसी चीज में नशीली दवा देकर सुला दिया था. गहरी नींद में सोने की वजह से डॉक्टर की मां और उसके बेटे को घटना के बारे में कुछ पता ही नहीं चल सका.