UP News: बरेली (Bareilly) के बहेड़ी पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, नौजवान आशाहीन हो गया है. वहीं, अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि हम सेना को ठेके पर नहीं चला सकते. इससे देश सुरक्षित नहीं रहेगा.


बहेड़ी में एक जनसभा के दौरान सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त सरकार ने वायदा किया था कि आवारा पशुओं से निजात मिलेगी, उनके लिए आश्रय स्थल बनेंगे लेकिन अभी तक स्थान तक चिह्नित नहीं हुए हैं. आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. किसान की पूरी आजीविका उसकी फसल से जुड़ी होती है. किसान वैसे ही परेशान रहता है.


ऐसे में सरकार को इस पर विचार जरूर करना चाहिए. बेरोजगारी को लेकर भी वरुण गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. वरुण गांधी ने कहा, 'एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं जिसमें 40 लाख केंद्र की और 60 लाख राज्यों की हैं जिसके लिए मैंने संसद में एक निजी विधेयक पारित होने के लिए डाला था. किसान के बाद हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी हमारे नौजवान हैं लेकिन आज हमारे नौजवान सबसे ज्यादा आशाहीन हैं.'


अग्निवीर योजना को लेकर किए यह सवाल


वरुण गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम सेना को ठेके पर नहीं चला सकते. ऐसे किसी देश को सेना सुरक्षित नहीं रह सकती. सेना एक मानसिकता होती है. 20 साल लगते हैं एक सैनिक को ट्रेंड होने के लिए. मैंने अग्निवीर योजना पर विरोध व्यक्त किया. मुझे लगा सेना एक नौकरी नहीं देश की रक्षा के प्रति हमारा त्याग है, जब हम सैनिक को देख कर सलाम करते हैं. जब उसे 5 साल बाद बेरोजगार कर दिया जाएगा तो उसकी शादी कैसे होगी?'


ये भी पढ़ें: BJP सांसद घनश्याम सिंह लोधी को तीसरी बार मिली धमकी, CM योगी पर निशाना होने की कही गई बात