Bareilly News: बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर अपहरण करने और उसके साथ पांच दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग किशोरी को उत्तराखंड के काशीपुर से बरामद किया गया और मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


उसने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरेली के मीरगंज थानाक्षेत्र निवासी शाह आलम (50) और इरफान उर्फ बाबू (30) एवं बुलंदशहर के देहली दरवाजा अव्वल निवासी नदीम कुरैशी (25) के तौर पर की गई है. मीरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया नाबालिग बीते छह जून को गांव में दर्जी के यहां कपड़े लेकर गई थी. इस दौरान इसी गांव के रहने वाले शाह आलम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया.


UP Politics: योगी सरकार के मंत्री बोले- 'निषादराज के किले पर बनी मस्जिद अवैध कब्जा, मार्च तक ढहा दिया जाएगा'


छह जून को हुआ था अपहरण
एसएचओ ने बताया कि खोजबीन करने पर परिजनों को पता चला कि शाह आलम किशोरी को अपने साथ ले गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी शाह आलम ने बताया कि छह जून को उसने किशोरी का अपहरण किया और उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया. मामला अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने मीरगंज थाना के निरीक्षक हरेंद्र सिंह को नाबालिग की बरामदगी के निर्देश दिए.


पुलिस के मुताबिक सर्विलांस से आरोपी के उत्तराखंड में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने नाबालिग के हवाले से बताया कि आरोपी उसे अलग-अलग स्थान पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे पहले नशीला पदार्थ दिया और विरोध करने पर धमकी दी.


एसएचओ ने बताया कि पहले अपहरण की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन पीडि़ता के बयान के आधार पर अब सामूहिक दुष्‍कर्म और पॉक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी शाह आलम पर हत्या समेत कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.