Bareilly News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुस्लिम समाज में पैठ की कवायद भी तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को मोदी सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura) और बरेली लोकसभा के सांसद संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) बरेली में सुन्नी बरेलवियों की सबसे बड़ी दरगाह आला हजरत पहुंचे और देश में अमन, शांति और मोहब्बत के लिए की दुआ मांगी. 


बीजेपी नेताओं ने दरगाह से जुड़े मुफ्ती, मौलानाओं से बात की और दरगाह पर फूल चढ़ाए. इस दौरान इकबाल सिंह लालपुरा ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की कि वो भाजपा का साथ दें और भाजपा भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है और मुसलमानों की आबादी भी बढ़ी है. 


आला हजरत दरगाह में मांगी दुआ


इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि वो दरगाह आला हजरत पर दुआ करने के लिए आए थे उन्होंने अकीदत पेश की है. देश की सलामती के लिए, देश की तरक्की के लिए दुआ की है. दरगाह आला हजरत के धर्म गुरु हैं उनके साथ बैठकर उनका आशीर्वाद लेने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना बढ़े, इस्लाम प्यार का धर्म है, इस्लाम सभी की इज्जत करता है, तो हम सभी लोग एक ही हैं. अल्लाह एक है, उसके नाम अलग-अलग है. कोई वाहेगुरु कहता है कोई राम कहता है. हम सब एक देश के रहने वाले हैं, ये हमारा देश है, सब खुशी प्यार और मोहब्बत रहे इसके लिए दुआ मांगी है. 


राहुल गांधी पर बिना नाम लिए हमला


इकबाल सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग विदेश में बैठकर देश के प्रधानमंत्री और देश की सरकार के खिलाफ बोलते है वो भारत के सगे कैसे हो सकते हैं. इन लोगों ने देश पर सालों तक राज किया, लेकिन इन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नही किया. मुसलमानों को डराने का काम किया. सबको बराबरी का मौका ना मिले तो लोगों में भ्रम पैदा किया जाता है, डराया जाता है, उन लोगों से जिन्होंने खुद कुछ नहीं किया. इतने साल तक इनका राज रहा उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया. 


लव जिहाद की घटनाओं पर कही ये बात


अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मुझे बड़ी शर्म आती है जब मैं पंजाब में जाता हूं तो अमृतसर में लॉरेंस रोड है, लेकिन महाराजा रंजीत सिंह रोड नही है, गुरु रामदास रोड नहीं है. हमें तो हमारा इतिहास ही नहीं पढ़ने दिया गया. हमें तो अशफ़ाकउल्लाह के बारे में नहीं बताया गया, अब्दुल हमीद के बारे में भी हमें नहीं बताया गया. लव जिहाद की घटनाओं पर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, लव और जिहाद दोनों अलग अलग हैं, एक उत्तर है तो एक दक्षिण है. जहां लव होगा वहां जिहाद नहीं होगा और जहां जिहाद होगा वहां लव नहीं होगा.


इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने से सेवा, सुशासन और जनकल्याण के जो कार्यक्रम है, सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचे लोगों से बात हो इसलिए मैं यहां आया हूं. मैंने देखा है की लोग बीजेपी के सुशासन से खुश है. उन्होंने कहा, जो काम मुस्लिम समाज के लिए मोदी जी ने किया है और जो हो रहा है उसके बारे में बताने की जरुरत है. दुनिया में अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सेफ जगह भारत है. ये वो देश है जहां अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश नाकाम, अब मुसलमानों की दुकानों पर चिपकाए धमकी भरे पोस्टर