UP News: आर.रमेश कुमार (R.Ramesh Kumar) का तबादला होने के बाद आईएएस सेल्वा कुमारी जे (Selva Kumari J.) को बरेली मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. सेल्वा कुमारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने को कहा है. नई कमिश्नर ने कहा कि वह सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम करेंगी. सेल्वा कुमारी इससे पहले अलीगढ़ की डीएम थीं और पदोन्नति के बाद कमिश्नर बनकर बरेली आई हैं.

जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगी नई कमिश्नर

सेल्वा कुमारी ने आज मंडलायुक्त बरेली का चार्ज संभालने के बाद मीडिया से बातचीत की.  डीएम के रूप में केवल एक जिले की जिम्मेदारी संभाल रही सेल्वा कुमार के पास अब पूरे मंडल की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि उन्हें विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और नगर निगम की आयुक्त का भी प्रभार देखना होगा. एबीपी गंगा से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शासन की इच्छा के अनुरूप 'जीरो टॉलरेंस' पर काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का साफ निर्देश है कि सभी अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना है. उन्होंने कहा कि वह बरेली मंडल में कानून-व्यवस्था और महिला की सुरक्षा पर ध्यान देंगी. 

UP News: योगी सरकार ने की शहरों में हाउस टैक्स बढ़ाने की तैयारी, हर दो साल में बढ़ाया जाएगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

जन-सुनवाई से लेकर गौरक्षा पर ऐसे करेंगी काम

जन-सुनवाई को लेकर कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साफ निर्देश है गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान किया जाए. शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान से पहले उससे बात कर संतुष्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं 'गौ संरक्षण' को लेकर भी सेल्वा कुमारी ने कहा कि गांव के कुछ लोग पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं उनसे भी अपील करेंगे कि पशुओं को बाहर ना छोड़ें. हम गांव के प्रधान का सहयोग लेकर 'गौ संरक्षण' करेंगे और जरूरत पड़ने पर गौशालाओं का भी निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें -

यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप