Bareilly News: यूपी के बरेली में 3 तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दरोगा ने अपनी पत्नी को बच्चो के सामने चौराहे पर 3 तलाक दे दिया. महिला थाने के सामने आरपीएफ में तैनात महिला कांस्टेबल को उसके दरोगा पति ने 3 तलाक देकर पल भर में जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया. पीड़ित महिला सिपाही ने शहर कोतवाली में दरोगा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है.


थाने में रो रो कर अपना दर्द बयां करती रुबीना खान खुद रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) में तैनात हैं और आज इंसाफ के लिए खुद कानून की चौखट पर खड़ी हुई है. रुबीना का आरोप है कि उसके पति ने अपने दोनों बच्चों के सामने चौकी चौराहे पर 3 तलाक दे दिया. बच्चे रोते रहे पापा ऐसा मत करो, रुबीना भी रोती रही कि कम से कम अपने बच्चों पर तरस खाओ लेकिन दरोगा का दिल नहीं पसीजा. रुबीना ने बताया कि उसका पति आरिफ खान बिजनौर में दरोगा के पद पर तैनात है. रुबीना का कहना है कि वो इंसाफ चाहती है. उसके पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है.


क्या है पूरा मामला?
रुबीना खान का कहना है कि 25 दिसंबर 2006 में उसकी शादी आरिफ खान से हुई थी. शादी के बाद से उसके दो बच्चे है. शादी के कुछ दिनो बाद से ही आरिफ के बारे में जानकारी मिली की उसके कई और महिलाओं से अवैध संबंध है.जिसको लेकर उसका पति से आए दिन झगड़ा होता रहता था. पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है. जिस वजह से वो अपने बच्चो के साथ अपने मायके बरेली में रह रही है. रुबीना को जानकारी हुई कि उसका पति आ रहा है तो वो अपने बच्चो को लेकर अपने पति से मिलने पहुंच गई, ताकि बच्चों को देखकर ही उसका दिल पसीज जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसने अपने बच्चो के सामने बीच सड़क पर 3 बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उससे हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया.


महिला के पिता ने लगाया ये आरोप
रुबीना के पिता जो यूपी पुलिस के दरोगा पद से रिटायर हैं. उनका आरोप है की उन्होंने महिला आयोग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर थाने चौकी और सभी पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों से शिकायत की लेकिन बेटी का पति दरोगा है इसलिए पुलिस वाले कोई कार्रवाई नहीं करते है. उनका कहना है कि वो उनकी बेटी का पति का कई महिलाओ से संबंध है.उसने दूसरी शादी भी कर ली है.उन्होंने बताया की उसने 30 लाख रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की.रुबीना के पति के खिलाफ महिला थाने में आईपीसी की धारा 494 और 495 के तहत मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ थाना कोतवाली में 498, 504 और 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर इसमे अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती


Raksha Bandhan 2022: लखनऊ के बाजारों में दिखी रक्षाबंधन की धूम, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं तिरंगा राखियां, देखिए ये खास तस्वीरें