Bareilly Student Murder: बरेली कॉलेज के छात्र की निर्मम हत्या कर उसका शव तालाब में फेंक दिया गया. एक सप्ताह बाद उसका शव तालाब में पड़ा मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया. जवान बेटे की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


जवान बेटे की हत्या के बाद रोती बिलखती मां का दर्दनाक मंजर बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित खुर्रम गौटिया का है. बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी बरेली क्लब के कर्मचारी पान सिंह का 18 साल का बेटा बरेली कालेज में बीसीए सेकंड ईयर का छात्र था. उन्होंने बताया की 3 मार्च की शाम को वो अपनी साइकिल से अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था लेकिन तब से वापस नहीं लौटा. जिसके बाद बारादरी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस ने लोकेश की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद आज उसका शव खुर्रम गौटिया में तालाब में मिला. उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी और शरीर पर चोटों के निशान भी थे.


परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी, किसी ने उनके बेटे की हत्या कर शव तालाब में फेंका है. वहीं तालाब में शव पड़ा देख और पास में ही उसकी साइकिल और किताबें पड़ी देख स्थानीय लोगों ने यूपी 112 पर सूचना दी. वहीं लोकेश के मां बाप भी पहुंच गए, जिसके बाद मौके पर यूपी 112 और बारादरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे.


वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है की कैंट इलाके में आज तालाब में मिला है. इसकी गुमशुदगी बारादरी थाने में दर्ज है, जिसके अपहरण में तरमीम कर दिया गया था. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.


UP News: सीएम योगी ने यूपी को बताया आयुर्वेद की भूमि, कहा- 'देवताओं और राक्षसों दोनों का इलाज...'