Bareilly Crime News: बरेली में बच्चों के बीच मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मझले भाई ने बड़े भाई और छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी-डंडे से हुए हमले में छोटे भाई की मौत हो गई और बड़ा भाई घायल हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घायल भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी भाई और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है.


बच्चों के बीच मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप


बरेली के गांव रत्ना नन्दपुर निवासी मनोहर लाल का बेटा सूरज पाल कुछ दिन पहले दिल्ली से एक लड़की को ले घर ले आया था. स्कूल में नेकपाल की सात वर्षीय बच्ची ने बात स्कूली बच्चों से कह दी. जानकारी होने पर मनोहर और उसके बेटे ने नेकपाल के परिवार को भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी. ठीक उसी बीच नेकपाल भी मौके पर आ गया और मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई. मनोहर लाल पक्ष के लोगों ने ईश्वरी प्रसाद और नेकपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.


Hardoi News: महिला बीडीसी को सांप ने काटा, परिजन सांप को भी ले गए अस्पताल, मचा हड़कंप


हत्या के आरोप में भाई, नाबालिग बेटा गिरफ्तार 


हमले में नेकपाल की मौत हो गई. घटना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रत्ना नन्दपुर में भाइयों के बच्चों के बीच आपसी कहासुनी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंझले भाई ने दोनों भाइयों के परिवारों पर हमला बोल दिया. हमले में छोटे भाई नेकपाल की डंडा लगने से मौत हो गई. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी बचे लोगों के लिए भी  दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान, कहा- औलाद पैदा करने का...