Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीजेपी और सपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया. बीजेपी ने तीसरी बार मौजूदा एमएलसी जय पाल सिंह व्यस्त पर भरोसा किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके शिव प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. मौजूदा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त आज कमिश्नरी में नामांकन कराने पहुंचे.
एमएलसी जय पाल सिंह व्यस्त के साथ में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री अरुण कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत पार्टी के कई विधायक, मेयर और संगठन के लोग मौजूद रहे. वहीं मिशन कंपाउंड में बीजेपी ने सभा का आयोजन भी किया, जिसमें सभी 9 जिलों के 53 विधानसभाओं से आए नेता मौजूद रहे.
इस दौरान जय पाल सिंह व्यस्त ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि समस्त 9 जनपद और संगठन के 13 जनपद इस चुनाव की तैयारी में पिछले 4 माह से जुटा हुआ है. हौसला बुलन्द है जीत के लिए, 2 बार जीत दिलाई है , इस बार सभी के सहयोग से जीत की हैट्रिक लगाएंगे.
12 जनवरी तक कर सकते हैं नामांकनगौरतलब है कि प्रत्याशी 12 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. 13 जनवरी को जांच और 16 जनवरी नाम वापसी का दिन है. 30 जनवरी को बरेली मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों में 245 बूथों पर स्नातक मतदाता वोट डाल सकेंगे.
इटावा के जसवंत नगर के मूल निवासी शिव प्रताप सिंह तुलसी नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे हैं. वह पूर्व में रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्रसंघ महामंत्री भी रहे. 2003 में महामंत्री रहने के साथ 2006 में विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गये. मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. वह लंबे समय से बरेली में रहकर एमएलसी स्नातक खंड चुनाव की तैयारियों में लगे हैं.
बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 में बरेली में कुल मतदाता 24,246, बदायूं में 14,748, शाहजहांपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा (जेपीनगर) में 22,777, बिजनौर में 30,649, मुरादाबाद में 30,324 और सम्भल में 12,838 कुल 1,69,977 मतदाताओं द्वारा कुल 144 मतदान केन्दों पर मतों का प्रयोग किया जायेगा. चुनाव 30 जनवरी को होगा, 2 फरवरी को वोटों की गिनती की जायेगी.
.यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मैनपुरी उपचुनाव के एक महीने बाद भी चाचा शिवपाल यादव के हाथ खाली, आखिर क्या है वजह?