बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने में मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना में शामिल दोनों बदमाश बुधवार को एनकाउंटर में ढेर हो गए. वहीं मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के अरुण और रविंद्र के रूप में हुई, जबकि घटना में शामिल बागपत निवासी नकुल और विजय अभी फरार हैं.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश रविंद्र और अरुण के बारे में बरेली में खुलासा हुआ है कि दोनों बदमाश बरेली के अलग-अलग होटल में कुछ कुछ दूरी पर रुके थे. दोनों बदमाश दिशा पाटनी के घर से महज 2 किमी दूर होटल प्रीत और हिन्द गेस्ट हाउस में रुके थे. इस बात की पुष्टि पुलिस जांच में हुई है.
पुलिस को मिले बदमाश के होटल में रुकने साक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, बदमाश रविन्द्र के प्रीत होटल में रुकने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. साथ ही होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में वह होटल के जीने पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर पहुंची बरेली पुलिस ने होटल प्रीत से सीसीटीवी के साथ रविन्द्र के आईडी प्रूफ को भी बरामद किया है.
बदमाशों ने 12 सितंबर को की थी फायरिंग
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश नकुल और विजय तोमर पर जिला पुलिस ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. आपको बता दें कि बदमाशों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर 12 सितंबर को फायरिंग की थी.
सीएम योगी ने परिवार से की थी बातचीत
इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बातचीत कर मदद आश्वासन दिया था. योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत्री के परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. अभिनेत्री के पिता जगदीश पाटनी ने खुद सीएम योगी से बातचीत की पुष्टि की.