UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और अपने-अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. इसी क्रम में सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने आज बाराबंकी जिले की सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द मौर्या  के समर्थन में ताबड़तोड़ दो जनसभाओं को सम्बोधित किया.


अपर्णा ने विपक्ष पर किया हमला
साथ ही उन्होंने जनसम्पर्क कर बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द मौर्या के समर्थन में जनता से वोट मांगा. बीजेपी नेता अपर्णा यादव बाराबंकी के मैथरी और भिटौली गांव में पहुंची थीं. जहां उन्होंने कमल को जिताने के लिए विपक्ष पर जुबानी हमले किए. इस बीच मैथरी गांव में कुछ लोगो ने विरोध में नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस उनको हिरासत में ले गयी.


पीएम मोदी की तारीफ में क्या कहा
जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जिसने देश के संस्कारो को पुनर्जीवित किया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है सबका साथ सबका विकास ये सबके लिए है. हमारे प्रधानमंत्री कभी ढकोसलेबाजी नहीं करते हैं और न ही जातिवाद का ढांढस बंधा कर राजनीति करते हैं और वोट मांगते हैं.


सबका प्रयास हो तभी जीतेंगे-अपर्णा
अपर्णा ने कहा कि पीएम कहते है सबका विकास करो सबका विश्वास जीतो इसीलिए मैं कहना चाहती की अगर सबका प्रयास नहीं होगा तबतक हम जीत नहीं पाएंगे. इसलिए आप सभी लोग हमारे प्रत्याशी को वोट करें और जिताएं. बीजेपी नेता ने कहा जब भी राजपूतों की सेना चलती थी लड़ाई होती थी तो उसमें सबसे पहले यादव चलता था.


अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगे
अपर्णा ने कहा आपकी इस बेटी को विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब देना है. भारतीय जनता पार्टी को जिताकर भेजना है. वहीं बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव के कार्यक्रम के दौरान एक सपा समर्थक ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद भाजपाइयों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. आपर्णा ने सभी यादव समाज से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.


UP Election 2022: लखनऊ की चार सीटों पर सपा के बागियों ने ठोकी ताल, अखिलेश यादव की फिर बढ़ी मुसीबत


UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली में बोले- 'हिस्ट्रीशीटर्स' को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने के लिए है यह UP चुनाव