UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) आज जब स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे तो हड़कंप मच गया. उन्होंने पहले बाराबंकी के हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री (Health Ministry) ने व्यवस्था में खामियों को देखते हुए नाराजगी जाहिर की.

डॉक्टर को नदारद देख लगा दिया फोन

स्वास्थ्य मंत्री ने ऑपरेशन थिएटर को खुलवा कर जब देखा तो वह काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह सालों से बंद है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर से काफी बदबू आ रही है और खिड़की और दरवाजे भी टूटे पड़े हैं. हैदरगढ़ सीएचसी में फैली भारी अव्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य मंत्री आगबबूला हुए और तुरंत सीएमओ बाराबंकी डॉ. राम जी वर्मा को फोन मिलाया. सीएमओ को फोन मिलाकर उन्होंने पूछा कि यहां तो सीएचसी का बैंड बजा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ से पूछा कि आप सीएचसी कब से नहीं आए हैं?

Amroha News: अवैध संबंधों ने नाराज होकर बेटे ही ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

एक-एक डॉक्टर और स्टाफ को बुलाकर किया चेक

स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और दवाओं के स्टाक के साथ उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने एक-एक डॉक्टर और स्टाफ का नाम बुला-बुला कर उपस्थिति चेक की और जो अनुपस्थित पाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने सीएचसी में मरीजों से हाल जाना और बुजुर्ग महिला मरीज से हाल जानकर उनको पानी पिलाया. साथ ही सीएचसी अधीक्षक के अस्पताल से गायब होने पर सीएमओ से उसका कारण पूछा. उन्होंने परिसर में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने लापरवाही पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही.

ये भी पढ़ें -

UP Politics: करीब ढाई साल बाद समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे Azam Khan, दी ये प्रतिक्रिया