UP News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल (Ashish Singh Pate) ने गुरुवार को एक बड़ा दावा किया है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) को लेकर ये दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कृष्णा पटेल के फोन को कब्जे में ले लिया गया है. उन्हें अपनी बेटियों से बात नहीं करने दिया जा रहा है. 

Continues below advertisement

किया ये दावामंत्री आशीष पटेल ने कहा, "माता जी पर दबाव बनाया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि उनका फोन कैप्टर कर लिया गया है. आप अनजान नंबर से उनपर फोन करके देख लीजिए, माता जी फोन नहीं उठाएंगी. मैं फिर से कह रहा हूं, आप झूठ बोलकर और षणयंत्र करके आप बहुत दिनों तक बहुत कुछ पा नहीं सकते हैं. ऊपर वाला सब देखता है, ऊपर वाले के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं है."

सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!

Continues below advertisement

मंत्री ने कही ये बातउन्होंने कहा, "मैं फिर से कह रहा हूं माता जी दबाव से बाहर आएं. केवल एक बार परिवार के सभी बच्चों के सर पर हाथ रख दें तो परिवार का सारा झगड़ा खत्म हो जाएगा. लेकिन कुछ लोग उस दवाब से बाहर नहीं आ रहे हैं. इसकी बात की आप जांच कर लीजिए. माता जी के फोन के बारे में आपको पता चल जाएगा. रिश्तेदारों और जानने वालों को बात तक नहीं करने दिया जा रहा है. मैं तो उनके लिए बाहरी व्यक्ति हूं."

बता दें कि इससे पहले भी अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच पिता सोनेवाल की जयंती पर विवाद हुआ था. तब ये विवाद पिता की जयंती पर कार्यक्रम को लेकर हुआ था. जहां दोनों एक ही जगह पर कार्यक्रम कराना चाहती थी. लेकिन उस जगह पर केवल अनुप्रिया पटेल को कार्यक्रम के लिए दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत