उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थाना टिकैत नगर क्षेत्र के सराये बराई गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Continues below advertisement

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में पटाखों के निर्माण का कार्य चल रहा था. धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें हिल गईं.

अचानक हुए इस विस्फोट से गांव और आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया. धमाके के बाद फैक्ट्री के मलबे से रुक-रुक कर कई घंटों तक छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे राहत और बचाव कार्य में बाधा आई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीने से यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में शादी-विवाह में इस्तेमाल होने वाले पटाखे बनाए जा रहे थे.

Continues below advertisement

इस धमाके में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके शरीर के टुकड़े कई मीटर तक बिखर गए. वहीं, 4 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पाकर टिकैतनगर थाने की पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा. डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया आबादी से दूर लाइसेंसी पटाका फैक्ट्री मे आज बड़ा धमाका हो गया जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों का इलाज चल रहा है. डीएम शशांक त्रिपाठी के अनुसार प्रथम दृस्टिया मामूली चिंगारी से आगया लगने की सम्भावना है. उन्होंने बताया की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय से आग पर काबू पा लिया.