UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक आज जब स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले तो हड़कंप मच गया. उन्होंने पहले सीतापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और इसके बाद वो बाराबंकी जिले के कुर्सी में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए. जहां उन्हें देखते ही हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्री को अपने सामने देख स्वास्थ्यकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.

  


ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप


ब्रजेश पाठक जब कुर्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो शुरुआत में कोई समझ ही नही पाया कि उनकी सीएचसी पर कौन जानकारी ले रहा है. उस समय लोग अपने मनमौजी रवैये में उनके सवालों का जवाब मनगढ़ंत देते रहे लेकिन बाद में जब सभी को पता चला कि डिप्टी सीएम उनके सीएचसी पहुंचे है तो सभी के होश उड़ गए. औचक निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने अटेडेंस रजिस्टर में दो लोग अनुपस्थित मिले, उन्होंने जब सवाल किया तो प्रभारी अधीक्षक डॉ वंदना सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी आरोग्य मेले में लगी हुई है. 


स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले


प्रभारी अधीक्षक के दावों की हकीकत जानने के लिए डिप्टी सीएम आरोग्य मेले में पहुंच गए. वहां पर उन्होंने फिर अस्पताल से लगाए गए दोनों कर्मचारियों के बारे में जानने की कोशिश की तो गोलमोल ही जवाब मिला. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने सीएचसी प्रभारी वंदना सिंह से पुनः अस्पताल से लगाये गए लोगों की जानकारी व नाम कन्फर्म करवाया. हालांकि इस निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर कई बड़ी कमियां मिली. साफ-सफाई न होने से डिप्टी सीएम काफी नाराज दिखे और पहली बार कड़ी चेतावनी दी. 


डिप्टी सीएम ने दी कड़ी चेतावनी 


दरअसल जिले में सरकारी सेवाओं की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. जिसकी जमीनी हकीकत स्वास्थ्य मंत्री खुद देख रहे हैं. 3 दिन पहले डिप्टी सीएम ने बाराबंकी के जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया था. जहां हॉस्पिटल में हर बिंदुओं पर कमियां ही कमियां मिली थी. हालांकि उनके निरीक्षण के बाद थोड़ा सुधार जरूर होता दिखा. अब डिप्टी सीएम का ये ग्रामीम क्षेत्र के सीएचसी का औचक निरीक्षण था जहां स्वास्थ्य सेवाएं भी कुछ खास नही दिखी. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने चेतावनी देकर आगे कार्रवाई करने की बात कही. 


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में Stenographer के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


UPSSSC Exam Calendar 2022: यूपी लेखपाल समेत यूपी हेल्थ वर्कर तक कई बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर