बाराबंकी में प्रेमिका के पिता द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर बीटेक के छात्र तुषार वर्मा ने आत्महत्या कर ली. आत्म हत्या से पहले युवक ने सुसाइड का वीडियो बनाकर वायरल किया और मौत का जिम्मेदार उसने प्रेमिका के पिता को ठहराया है. यह पूरा मामला यूपी के बाराबंकी जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बाराबंकी जिले में इन दिनों एकाएक क्राइम का ग्राफ बढ़ सा गया है ताजा मामला एक बीटेक छात्र की आत्महत्या से जुड़ा है. जहां प्रेमिका के पिता द्वारा मृतक युवक को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. परिजनों के अनुसार प्रेमिका के पिता द्वारा लगातार उसे टार्चर किया जा रहा था.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
वहीं रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर बीटेक के छात्र तुषार वर्मा ने फांसी लगाकर सुसाइड की. सुसाइड से ठीक पहले प्रेमी द्वारा बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने मृतक युवक और युवती की एक साथ फोटो दिखाई, जिस फोटो को देख परिजनों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को चाहते थे. वहीं सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर युवक ने लड़की के पिता और अन्य परिजनों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
बेटे की मौत का सच जान परिजनों के उड़े होश
दरअसल मृतक तुषार के परिजनों ने तुषार की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया था. अंतिम संस्कार के बाद मृतक छात्र तुषार वर्मा की बहन ने जब मृतक भाई का मोबाइल देखा तो वायरल वीडियो से सच का सामना हुआ. जिसके बाद तुषार की मौत की असली वजह सामने आई. सच जानने के बाद तुषार के परिवार वालों के होश ही उड़ गए जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर देकर युवती और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. इस बातचीत के दौरान एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई चल रही है.