बलरामपुर में धर्मांतरण कांड के मुख्य आरोपी छांगुर के करीबी बदर अली सिद्दीकी के पड़ोसी और उसके दोस्त ने बहुत बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. दोस्त शादाब ने बताया कि वह रंगीन मिजाज था, कॉल सेंटर में नौकरी करता था और जिम ट्रेनर भी था. उसके कई लड़कियों के साथ अफेयर भी था, कुछ बाहर के लड़कों से उसकी जब से दोस्ती हुई तब से वह गलत रहा पर चला गया. हालांकि मोहल्ले में उनका व्यवहार बिल्कुल ठीक था, लेकिन बाहर उनकी रंगीन मिजाजी की चर्चा खूब होती थी.

बदर अली सिद्दीकी जिस पर आरोप है कि उसके द्वारा अभी तक दर्जनों लड़कियों को इसी तरह बहला कर फुसला कर छांगुर के मदरसे तक पहुंचाया गया. जिसमें एक पीड़िता का नाम सामने आ चुका है जो मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र की रहने वाली है. यह पीड़िता अपने सपनों को उड़ान देने के लिए नोएडा की गौर सिटी में जाकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी. वहीं इसने जिम जॉइन किया और जिम ट्रेनर बदर अली सिद्दीकी जिसने इस पीड़िता को इस कदर बहलाया फुसलाया और उसका ब्रेन वॉश किया कि वह अपने घर परिवार को भूल गई.

कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर नशे की हालत में मिली थी लड़की

29 जून 2019 को पीड़िता के माता-पिता अपनी पुत्री से मिलने के लिए गौर सिटी पहुंच गए और वहां जाकर देखा तो उनकी पुत्री फ्लैट पर नहीं थी. जो जानकारियां फ्लैट के अगल-बगल से उनको मिली वह बहुत चौंकाने वाली थीं. काफी तलाश की इसके बाद पीड़िता कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर नशे की हालत में उनको मिल गई. इसके बाद पीड़िता के परिजन पीड़िता को लेकर वापस आ रहे थे तो बदर अली ने रस्ते में इन्हें रोक कर लड़की को अपनी पत्नी बताते हुए जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद लड़की के परिजन अपने गांव मेरठ आ गए लेकिन बदर अली सिद्दीकी लगातार इस पीड़िता से बात कर रहा था.

एटीएस द्वारा मामले की हो रही है जांच 

वहीं 2 जुलाई 2019 को पीड़िता को उसके घर से ही दिन दहाड़े पीड़िता का अपहरण कर ले गया जिसका मुकदमा थाना सरूरपुर में 4 जुलाई 2019 को दर्ज हुआ लेकिन 6 साल हो गए स्थानीय पुलिस के द्वारा अभी तक लड़की के बरामदगी के कोई प्रयास नहीं किए गए. वहीं एडीजी जोन भानु भास्कर का कहना है इस मामले की जांच एटीएस द्वारा की जा रही है जो सूचनाएं सामने आई है इनकी जांच कर एटीएस को अवगत कराया जाएगा.